अमरावती

डिगरगव्हाण की स्कूल को पानी की टंकी भेंट

नांदगांव पेठ- दि.22 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन निमित्त देश में सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया है. इस उपक्रम अंतर्गत भाजपा ओबीसी मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव विवेक गुल्हाने ने डिगरगव्हाण की जि.प. पूर्व माध्यमिक शाला को पानी की टाकी भेंट की. विद्यार्थियों को साफ पानी मिले, इस हेतु यह उपक्रम चलाकर नल कनेक्शन भी किया गया. स्व. हिराबाई तुलशीराम गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सेवा पखवाड़ा निमित्त विविध सामाजिक उपक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस समय मुख्याध्यापक राजेन्द्र धांडे, मंगरुलकर, पूर्व पंस समिति सदस्य वीरेन्द्र लंगडे, टंटामुक्ति अध्यक्ष चौधरी, तेजस वानखडे, नरेश गेडाम सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी, गांववासी, विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button