अमरावतीमुख्य समाचार

दिग्दर्शक सागर भोगे को मिला गुणवंत कलाकार पुरस्कार

अमरावती/दि.6- हाल ही में श्रवस्थी बहुउद्देशीय संस्था व्दारा कोल्हापुर के इचलकरंजी में राज्य स्तरीय गुणवंत कलाकार वर्ष 2023 वितरण समारोह आयोजित किया गया था. इचलकरंजी के ना.बा. घोरपडे नाट्यगृह में आयोजित इस समारोह में अमरावती के दिग्दर्शक कलाकार सागर भोगे के कलाक्षेत्र में योगदान को देखते हुए उन्हें राज्यस्तरीय गुणवंत कलाकार पुरस्कार प्रदान किया गया. जिसके लिए दिग्दर्शक सागर भोगे का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button