अमरावती

डिजीटल जीई कैथलैब का शुभारंभ

किडनी विशेषज्ञ डॉ. चौधरी दम्पत्ति ने किया उद्घाटन

अमरावती/दि.8 – संकल्प अस्पताल के माध्यम से विगत 15 वर्षो से किडनी, क्रिटिकल केयर सेंटर जैसे विविध उपक्रमों व्दारा शहरवासियों की सेवा की जा रही है. इस सेवा का विस्तार किया जाये ऐसा मानस हमेशा मन में रहा. लेकिन सही व्यक्ति और उचित चिकित्सा सेवा देने वालों की कमी नजर आयी, तब डॉ. राहुल कडू जैसे युवा व अनुभवी चिकित्सक के साथ जुडने का मौका मिला. अब यह दोस्ती चिकित्सा के क्षेत्र में नयी क्रांति लाएगी. विशेष यह है कि, विदर्भ कॉर्डियोलॉजी में नागपुर के बाद अमरावती में दूसरी डिजिटल जीई कैथलैब निर्माण किया है. जिसके माध्यम से हार्ट के मरीजों को लाभ मिलेगा, ऐसी राय किडनी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश चौधरी ने व्यक्त करते हुए डॉ. राहुल व डॉ. कश्मीरा कडू को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
शहर के मध्य खापर्डे बगीचा परिसर में स्थित संकल्प अस्पताल की दूसरी इमारत में रविवार को डी.एम. कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. राहुल कडू तथा एम.डी. मेडिसन डॉ. कश्मीरा कडू व्दारा हृदयरोग अस्पताल मेडिकेयर एण्ड कॉर्डियाक सेंटर का शुभारंभ किया गया. सुविख्यात किडनी स्पेशलिस्ट डॉ. अविनाश चौधरी व डॉ. राधा चौधरी के हाथों अस्पताल के मुख्य प्रवेशद्बार का फीता काटकर उद्घाटन किया गया. डॉ. राहुल कडू व डॉ. कश्मीरा कडू के निजी कक्ष का माता-पिता शंकरराव व सुनंदा कडू, सास-ससुर राजेंद्र व मुग्धा हजारे व्दारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इससे पूर्व हजारे व कडू परिवार व्दारा भगवान विष्णु की विधिविधान से पूजा-अर्चना की. उद्घाटन पश्चात सभी ने ओटी में स्थित मशीनरी का पूजन किया.
डॉ. राहुल कडू ने कोल्हापुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, मुंबई के जे.जे. अस्पताल से एमडी मेडिसिन तथा मुंबई के नायर अस्पताल से डीएम कॉर्डियोलॉजी की पढाई पूण्र की. जबकि डॉ. कश्मीरा कडू (हजारे) ने पुणे के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा मुंबई के जे.जे. हॉस्पिटल से एमडी मेडिसिन की पढाई पूर्ण की है. रविवार को उद्घाटित पल्स हृदयरोग अस्पताल में मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, किडनी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी पेरीफेरल एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, टेम्परेरी व पर्मानेंट पेसमेकर, बलून व्दारा वॉल्व का ऑपरेशन, डिवाइस क्लोजर, आईसीडी, एससीसआरटी, ईसीजी, टीएमटी, होल्डर मॉनटरिंग, 2डी इको व डॉपलर, डायलिसिस सुविधा मधुमेह, उच्च रक्तचाप, पीलिया, पैरालिसिस, निमोनिया, बुखार व अन्य उपचार का लाभ मिलेगा. 24 घंटे हार्ट केयर व आईसीयू सुविधायुक्त अस्पताल की सेवा का लाभ अब शहरवासियों समेत अन्य को भी होगा.

विदर्भ में दूसरी कैथलैब :

अत्याधुनिक सुविधा से लैस पल्स हृदयरोग अस्पताल में डिजिटल जीई कैथलैब तैयार की गई है. जो विदर्भ के नागपुर के बाद केवल अमरावती में उपलब्ध होगी. जिसके व्दारा हार्ट अटैक की संभावनाओं का तत्काल निदार कर लोगों को जीवनदान देने में सहायता मिलेगी. इसके अलावा डॉ. कश्मीरा कडू, जो एमडी मेडिसिन है, उन्होंने संकल्प अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में लगातार 4 से 5 वर्षो तक कार्य किया है. उनका अनुभव इस कैथवास के साथ मरीजों की सेवा में अत्यंत उपयोगी साबित होगा. ऐसी राय चौधरी दम्पत्ति ने व्यक्त की.
कार्यक्रम में पीडीएमसी के पूर्व डीन डॉ. पद्माकर सोमवंशी ऑनलाइन पद्धति से शामिल हुए. वहीं शहर के गणमान्य प्रा. प्रदीप खेडकर, राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर सोनी, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, अकोला के डॉ. मानकर, प्रा.डॉ. अतुल इंगले, प्रा.डॉ. नम्रता कडू, प्रा. नारायण चौधरी, बबलू निचल, प्रा. सागर चौधरी, कैलाश पेंढारकर, प्रा. मंगेश कडू, बालासाहब गायगोले, पंजाबराव धोड, विनायक कडू, प्रा. कन्नमवार, प्रा. भांगे, प्रा. विघे समेत परिवार के सदस्य और शहर के गणमान्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button