अमरावती

डिजीटल हैंड सैनेटायजर मशीन का उद्घाटन

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) रोकथाम के लिए सावधानी

अमरावती/दि. ३ – कोरोना महामारी के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए सावधानी के तौर पर पुलिस आयुक्त कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए लगाई गई डिजीटल हैंड सैेनेटाजर मशीन का उद्घाटन कल सोमवार के दिन पुलिस आयु्नत डॉ.आरती सिंह के हस्ते किया गया.
पुलिस आयुक्तालय में लगाई गई. डिजीटल हैंड सैनेटायजर मशीन में सेंसर लगा हुआ है. सेंसर के माध्यम से हैंड सैनेटायजर व शरीर का तापमान जांच करने की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है. दो डिजीटल सैनेटायजर मशीन पुलिस आयुक्तालय में इमारत के दो मुख्य प्रवेश व्दार पर स्थापित की गई है. अत्याधुनिक हैंड सैनेटायजर मशीन के उद्घाटन समारोह में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त जोन क्रमांक १, पुलिस अधिकारी, अमलदार और मंत्रालयीन स्टॉफ उपस्थित था.

Back to top button