अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती आईटीआई में डिजिटल ग्रंथालय

99 लाख फंड जारी

* प्रदेश में इस तरह की शुरूआत अमरावती से
अमरावती/ दि. 22- प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई में डिजिटल ग्रंथालय शुरू करने का निर्णय राज्य शासन ने किया. इस डिजिटल ग्रंथालय में ई- बुक्स और अन्य ऑनलाइन कोर्सेस की सामग्री उपलब्ध रहेगी. अमरावती के संत गाडगेबाबा शासकीय प्रशिक्षण संस्था से इसका प्रारंभ होने जा रहा है. मुंबई के नेताजी बोस आईटीआई सहित दोनों संस्था में लाइब्ररी के लिए 99 लाख 96 हजार रूपए फंड जारी होने की जानकारी शुक्रवार को घोषित शासकीय निर्णय में दी गई.
प्रदेश की आईटीआई में ज्ञान, कौशल्य और वाचन की रूचि पैदा करना समय की मांग बनी है. तकनीकी युग में डिजिटल तकनीकी का बढता उपयोग देख पारंपरिक ग्रंथालय के साथ ही डिजिटल लाइब्ररी भी आवश्यक हो गई है. इससे विद्यार्थियों को कभी भी और कहीं से भी ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री पढने की सुविधा उपलब्ध होती है. लाइब्ररी में ई-बुक्स, वीडियो टयूटोरियल्स, ऑनलाइन कोर्स मटेरियल्स और प्रैक्टीकल गाइड्स का समावेश है. इसका एक और फायदा एक ही समय अनेक विद्यार्थी एक ही संसाधन का उपयोग कर सकते है. यही सोचकर शासन ने प्रदेश की आईटीआई में डिजिटल ग्रंथालय शुरू करने का निर्णय कर सर्वप्रथम ऐसी लाइब्ररी अमरावती में शुरू करने के लिए फंड मंजूर किया है. इंटरनेट मोबाइल के दौर में डिजिटल लाइब्ररी श्रेष्ठ पर्याय माना जाता है.

 

Back to top button