* डॉ. मेरिया मोंटेंसरी कॉन्व्हेंट व श्रध्दानंद अंग्रेजी प्रा./मा. शाला में वार्षिकोत्सव का आयोजन
अमरावती/दि. 26– तकनीकि को एक झटके में बदलने वाले युग में मानवी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र प्रभावित हुआ है. शिक्षा, रोजगार,व्यवसाय, स्वास्थ सेवा, प्रशासन व सामाजिक संबंध में डिजिटल क्रांति के कारण अमूमन बदलाव आया है. इस समय डिजिटल साक्षरता यह सिर्फ एक कौशल्य नहीं तो जीवन के लिए जीने के लिए एक आवश्यक घटक बन गया है. डिजीटल साक्षरता का आर्थ सिर्फ कम्प्युटर का इस्तेमाल या इंटरनेट का उपयोग करना इतना ही मर्यादित नहीं. यह सही अर्थ में डिजिटल साधन का प्रभावी उपयोग, इंटरनेट पर सूचना का सही इस्तेमाल, तकनीकि नैतिकता व जवाबदारी का विचार कर निर्णय लेना. डिजीटल साक्षरता यह व्यक्ति के कुल प्रगति का प्रभावी साधन है. ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा संजय खोडके ने उपस्थितों को दिए. वे बुधवार 25 दिसंबर को रामपुरी कैम्प रोड, शिववाडी परिसर स्थित श्री श्रद्धानंद सोसायटी, अमरावती द्वारा संचालित डॉ.मेरिया मोंटेंसरी कॉन्व्हेंट व श्री श्रद्धानंद अंग्रेजी प्राथमिक व माध्यमिक शाला में आयोजित वार्षिक स्नेहसंमेलन 2024-2025 कार्यक्रम के उद्घाटक के रुप में बोल रही थी.
इस समय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था उपाध्यक्ष-केशवराव मेतकर की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम अवसर पर मंच पर श्रद्धानंद सोसायटी, अमरावती के संचालक/सचिव-प्रा.ए.पी.धनवटे, कोषाध्यक्ष डॉ.के.एन.खांडेकर, कार्यकारिणी सभासद-प्रा.गंगाधर पुसतकर, भागवत तसरे, प्रा.उल्हास देशमुख, श्रद्धानंद सोसायटी के आजीवन सभासद-नितीन खांडेकर, सुधीर खांडेकर आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम विधायक सुलभा खोडके के हस्ते शिक्षण महर्षी डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहेब देशमुख व श्री.श्रद्धानंद स्वामी की प्रतिमा का वंदन-पूजन-माल्यार्पण किया गया. उसके बाद दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर श्री श्रद्धानंद सोसायटी के सचिव प्रा.अरुण धनवटे के हस्ते कार्यक्रम का उद्घाटक व नवनिर्वाचित विधायक सुलभा खोडके का शाल-श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देऊन सत्कार किया गया. साथ ही मान्यवरों का यथोचित स्वागत किया गया. इस समय अतिथी मान्यवरों का परिचय प्रा.अरुण धनवटे ने दिया. तथा संस्था के माध्यम से शाला में चलाए जाने वाले वार्षिक उपक्रमों की जानकारी दी गई. अपने संबोधन में आज के समय में डिजिटल साक्षरता का महत्व अपने भाषण के माध्यम से विधायक खोडके ने बताया. विधायक खोडके ने इस समय सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए क्रिसमस की शुभेच्छा दी. अध्यक्षीय भाषण म ें केशवराव मेतकर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन कार्य पर प्रकाश डाल कर उनके बताए मार्गदर्शन पर चलने का आवाहन किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धीरज बेलोदे व सुवर्णा कीटूकले ने किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक मुख्याध्यापिका भारती बोके ने आभार प्रदर्शन-मालती ठाकरे ने किया. इस अवसर पर शालेय छात्र-छात्रा, पालक, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व आमंत्रित सदस्य प्रमुख्ता से उपस्थित थे.