* कई स्थानीय कलाकार भी देंगे सेवा
* झिरी राम मंदिर और एकवीरा श्याम परिवार, सिंघानिया परिवार जुटा आयोजन में
अमरावती /दि. 4– बडनेरा के श्री झिरी राम मंदिर में प्रथम वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आयोजन आगामी 18 फरवरी को शाम 7 बजे से किया जा रहा है. जिसमें कोलकाता से प्रसिद्ध जसगायक संजय मित्तल प्रस्तुति देंगे. अमरावती के अपने सभी कलाकार भी होंगे. आयोजन को ‘दिल की बात सांवरे के साथ’ नाम दिया गया है. श्री झिरी राम मंदिर, श्री एकवीरा श्याम परिवार और सिंघानिया परिवार बडनेरा के संयुक्त आयोजन में सभी श्री श्याम प्रेमियों से लाभ लेने का आवाहन किया गया है. उल्लेखनीय है कि, आयोजन हेतु चंदूबाबू सिंघानिया, परमानंद सिंघानिया, अशोक सिंघानिया, पवन सिंघानिया, आनंद सिंघानिया, मयूर सिंघानिया, कुणाल सोनी, सतीश पडोले बापू और अन्य सभी योगदान कर रहे हैं.
* सजेगा दरबार
श्री झिरी राम मंदिर में यह पहला वार्षिक आयोजन रखा गया है. जहां श्याम दरबार है, उसे और सजाया जाएगा. उसी प्रकार पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, 56 भोग, अखंड ज्योत रहेगी. सभी से मंदिर के नवनिर्माण में भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई है.
* गजानन महाराज की प्राणप्रतिष्ठा
मंदिर में 20 फरवरी को गजानन महाराज प्रकटोत्सव अंतर्गत महाराज जी की प्राणप्रतिष्ठा की जा रही है. इस उत्सव में भी श्रद्धालुओं से उत्साह से सहभागी होने का आवाहन किया गया है.