अमरावतीमहाराष्ट्र

कल बडनेरा में ‘दिल की बात सांवरे के साथ’

आएंगे कोलकाता से संजय मित्तल

* उपाध्याय, तिवलकर भी देंगे सेवा
* झिरी राम मंदिर और एकवीरा श्याम परिवार, सिंघानिया परिवार जुटा आयोजन में
अमरावती /दि. 17– बडनेरा के श्री झिरी राम मंदिर में प्रथम वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आयोजन कल मंगलवार 18 फरवरी को शाम 7 बजे से किया जा रहा है. जिसमें कोलकाता से प्रसिद्ध जसगायक संजय मित्तल प्रस्तुति देंगे. अमरावती के अपने कलाकार भी होंगे. जस गायक अमोल तिवलकर और जस गायक दीपक उपाध्याय भी प्रस्तुति देंगे. आयोजन को ‘दिल की बात सांवरे के साथ’ नाम दिया गया है. श्री झिरी राम मंदिर, श्री एकवीरा श्याम परिवार और सिंघानिया परिवार बडनेरा के संयुक्त आयोजन में सभी श्री श्याम प्रेमियों से लाभ लेने का आवाहन किया गया है.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु चंदूबाबू सिंघानिया, परमानंद सिंघानिया, अशोक सिंघानिया, पवन सिंघानिया, आनंद सिंघानिया, मयूर सिंघानिया, कुणाल सोनी, सतीश पडोले बापू, चंदूबाबू सिंघानिया, अमोल तिवलकर, दीपक उपाध्याय, कुणाल सोनी, संजय जैन, प्रवीण पांडे, सतीश पडोले, प्रवेश साहू, आकाश गुप्ता, अशोक सिंघानिया, पवन सिंघानिया, परमानंद सिंघानिया, मयूर सिंघानिया, आनंद सिंघानिया, अनमोल गुप्ता, विशाल दांडेकर, भूषण तिवलकर, प्रेम मुंडे, लक्की साहू, राजेश चांडक, सागर खंडेवाल, नीरज कुशराम, प्रतीक खरबड़े, जय तायलर, साहिल तायलकर, हर्ष कछवे, राज पाली, मयूर सोनी, प्रणीत सोनी, मनीष महाराज, यश बिजोरे, राज गुप्ता, परमानंद किशनानी, मनसुख बाटी, प्रदीप गुप्ता, सचिन खांडेकर, संतोष गुलाने, ऋषि पाटिल, आस्तिक पारसे, चेतन चंदले, प्रथमेश बाखडे, आकाश साहू, जतिन भाई, स्वराज शहाणे, प्रथमेश काले, विनय जिचकर, रोहित भाई, ओम पांडे, करण तायकर, कृष्णा बाटी, मुकेश पैठे, नमन गुप्ता, अमन गुप्ता, हीरू सचदेव, विवेक गुप्ता, विवेक बसरिया, ऋषभ शर्मा, मयूर मुड़वानी, निशांत चावर ेएवम श्री एकवीरा श्याम परिवार और अन्य सभी योगदान कर रहे हैं.

* सजेगा दरबार
श्री झिरी राम मंदिर में यह पहला वार्षिक आयोजन रखा गया है. जहां श्याम दरबार है, उसे और सजाया जाएगा. उसी प्रकार पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, 56 भोग, अखंड ज्योत रहेगी. सभी से मंदिर के नवनिर्माण में भी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई है.

* गजानन महाराज की प्राणप्रतिष्ठा
मंदिर में 20 फरवरी को गजानन महाराज प्रकटोत्सव अंतर्गत महाराज जी की प्राणप्रतिष्ठा की जा रही है. इस उत्सव में भी श्रद्धालुओं से उत्साह से सहभागी होने का आवाहन किया गया है.

Back to top button