अमरावतीमहाराष्ट्र

23 को ‘दिल तो है दिल’ संगीत कार्यक्रम

संगीत साधना कराओंके व श्री हव्याप्र मंडल का आयोजन

* प्रेसवार्ता में चंद्रकांत पोपट ने दी जानकारी
अमरावती/ दि. 15-संगीत साधना कराओंके क्लब एवं श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में भव्य संगीतमय कार्यक्रम ‘दिल तो है दिल’ का आयोजन आगामी 23 फरवरी को स्थानीय सांस्कृतिक भवन में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से नेत्रदान, अवयव दान, देहदान, जनजागृति कार्यक्रम एवं चैरिटी शो आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में सारेगामा 2019 की विजेता तथा इंडिया गॉट टेलेंट की फर्स्ट रनरअप इशिता विश्वकर्मा अपनी सुमधुर आवाज में सुंदर गीतों की प्रस्तुति देगी. साथ ही संगीत साधना कराओंके क्लब के सदस्य भी सुंदर गीत प्रस्तुत कर अपनी गायन कला का प्रदर्शन करेंगे, ऐसी जानकारी चंद्रकांत पोपट ने स्थानीय राजापेठ स्थित श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.
प्रेस वार्ता में चंद्रकांत पोपट ने बताया कि इस कार्यक्रम में वेशभूषा स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. संगीत साधना कराओेंके क्लब के गायकों को गाने के अनुसार फिल्म में फिल्माई गई वेशभूषा भी साकार करनी होगी. जिसके लिए उन्हेे सर्वोत्कृष्ट वेशभूषा के तीन पुरस्कार दिए जायेंगे. साथ ही श्रोताओं में भी उत्कृष्ट वेशभूषा के लिए 50 हजार रूपए पुरस्कार दिए जायेंगे. इस कार्यक्रम में स्व. लीलाबेन मंगलजी पोपट फाउंडेशन द्बारा धनवंतरी अस्पताल को 1 लाख रूपए तथा रवि भोजवानी की ओर से 11 हजार रूपए मदद राशि का धनादेश दिया जायेगा.
सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुए इस चैरिटी शो का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने रघुवीर स्वीट एंड संगीत साधना कराओंके क्लब के निदेशक चंद्रकांत पोपट, श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के कार्याध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके तथा संगीत साधना कराओंके क्लब के सहनिदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक प्रकाश तनवानी, संजय तीरथकर अथक प्रयास कर रहे हैं. साथ कोर कमेटी में परेश शाह सुरेश वसानी , संतोष जैसवानी, राजकुमार मूंधडा, रवि भोजवानी, संजय आहुजा, पप्पू गगलानी, दीपक धानोरकर, सविता पडोले, कोमल जसपारा, सोनाली चोकडे, अंबूसर उर्फ, राजेश सेदानी, डॉ. मोनिका उमक, कल्याणी मुदलीयार का सहयोग प्राप्त हो रहा है.
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सागर लैंड डेवलपर्स एंड बिल्डर्स तथा सह प्रायोजक श्रध्दा फैमिली शॉपी, संस्कार होलसेल शॉपिंग मॉल , रेखा गैस एजेंसीज, रघुवीर स्वीट्स एंड नमकीन, सूचित्रा चीट्स प्रा. लि., एस. ई. सोल्युशन, मानेकर ज्वेलरी, विदर्भ न्यूज 365, टीम जेनिथ, एम्पायर स्टेट होटल, रेड वेलवेट हैं. इस इवेंट को चिराग ठक्कर के अल्फा इवेन्ट प्लॉनर ने आयोजित किया है. कार्यक्रम का संचालन नागपुर की श्वेता शेलगांवकर करेगी तथा संगीत व्यवस्था रामेश्वर काले संभालेंगे.
साउंड एंड लाइट्स कमलेश बिजोरे द्बारा लगाए जायेंगे और फोटो एंड वीडियोग्राफी निशांत गोहेल करेंगे. इस कार्यक्रम में जेनिथ ग्रुप की ओर से डांस कोरियोग्राफर प्रकाश मेश्राम के शिष्य डांस की प्रस्तुति देंगे. इस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. सभी संगीत प्रेमी श्रोताओं से कार्यक्रम में उपस्थित रहकर आनंद लेने और कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान देने का निवेदन आयोजन समिति द्बारा किया गया है. प्रेसवार्ता में श्रध्दा बनकर, सागर बनकर, अमोल नानोटकर आदि उपस्थित थे. े

Back to top button