
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – झोन क्र. 5 प्रभाग क्र. 14 अंबागेट अंतर्गत आजाद हिंद मंडल के समीप स्थित पार्वताबाई भडांगे की ईमारत अत्यंत शिकस्त हो जाने के कारण उन्हेें महानगरपालिका की ओर से नोटिस दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिसाद न दिये जाने से एवं ईमारत अत्यंत धोखादायक होने के कारण महानगरपालिका व्दारा यह शिकस्त ईमारत गिरा दी गई.
इस समय सहायक आयुक्त तथा उपअभियंता तौसिफ काझी, सहायक अभियंता सचिन मांडवे,कनिष्ठ अभियंता प्रवीण भेंडे, अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बन्सेले, श्याम चावरे, योगेश कोल्हे आदि उपस्थित थे.