अमरावती

दिलीप व ज्योती तलरेजा बने बीमा एमडीआरटी

तलरेजा दंपत्ति ने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया

अमरावती/दि. 29 – स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखा क्र.9152 के दिलीप तलरेजा तथा ज्योती तलरेजा दंपत्ति को साल का पहला कपल एमडीआरटी बनने का बहुमान हासिल हुआ है. तलरेजा दंपत्ति ने अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर बहुमान हासिल किया है.
एलआईसी का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करते हुए अमरावती शहर के प्रथम दम्मति बने है. उन्हें एमडीआरटी अमेरिका 2022 के लिए सम्मानित किया है. तलरेजा दम्पति को यह पुरस्कार मिलना शहर के लिए गौरवशाली अवसर पर है. दिलीप तलरेजा शहर के अग्रणी अभिकर्ता है, जो लगातार 5 वे वर्ष में भी एमडीआरटी बने हैं. अपने ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहनेवाले तलरेजा दम्पत्ति ने हमेशा की तरह इस वर्ष भी अपने असंख्य बीमा धारको का समाधान किया है. तलरेजा दम्पति ने इस उपलब्धि हेतु अपने सम्मान में सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभिकर्ता के रूप में आज जो कुछ सफलता अर्जित की है. वह सिर्फ असंख्य पालिसी धारको के कारण की है. मेरे लिए बीमाधारक से रिश्ता ग्राहक से बढकर है. मैं अपने आपको बीमाधारक के घर का सदस्य मानता हूँ. जिन्होंने मुझ पर परिवार के आर्थिक नियोजन प्रबंधन के रूप में विश्वास डाला है. दिलीप तलरेजा ने अपनी सफलता का श्रेय पॉलिसी धारको, अपने परिवार शुभचिंतकों को, मित्रों को दिया है. दिलीप व ज्योती तलरेजा को मिली उपलब्धि के लिए अमरावती विभाग के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक उच्छब चंद्र मलिक के हाथों शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संगीता विवरेकर, मेढेर, रामटेके, गावंडे, शेवतकर,देवरे, राऊत उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button