अमरावतीमहाराष्ट्र

दिलीप चांदुरे का सेवापूर्ति सत्कार

मोर्शी/दि.1-तहसील के जिला परिषद शाला, बर्‍हाणपुर में कार्यरत मुख्याध्यापक दिलीप चांदूरे 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए. उनकी सेवानिवृत्ति पर उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में दिए शैक्षणिक, सामाजिक, योगदान के लिए जिला परिषद शाला, बर्‍हाणपूर की ओर से उनका सेवापूर्ति गुणगौरव व सत्कार समारोह मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष रवींद्र वाकपैजन ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्र प्रमुख सुरेश डोंगरदिवे व विनोद राऊत, संचालक, कृषी उत्पन्न बाजार समिती, चांदूर बाजार, सत्कारमूर्ति दिलीप चांदुरे के हाथों क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन किया गया. इसके शाला व्यवस्थापन समिती अध्यक्ष रवींद्र वाकपैजन, केंद्रप्रमुख सुरेश डोंगरदिवे, संचालक विनोद राऊत, पूर्व दीपक तुले व सहायक शिक्षक डॉ. निलेशकुमार इंगोले के हाथों सत्कारमूर्ति सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक दिलीप चांदुरे का शॉल व श्रीफल, पुष्पगुच्छ व भेटवस्तू देकर स्कूल की तरफ से सत्कार किया गया गया. इस समय केंद्रप्रमुख सुरेश डोंगरदिवे, संचालक विनोद राऊत, सरपंच विशाल झाडे, मुख्याध्यापक देवराव तुमडाम, मुख्याध्यापक नितीन धुरे, मुख्याध्यापक अमोल टोपरे, सहायक शिक्षक श्रीकांत खाजोने, दत्तप्रसाद भेले, सचिन दातीर, पूर्व अध्यक्ष मधुकर तुले, दिपक तुले, शिक्षणतज्ञ सतीश ढगे, ग्रामपंचायत सदस्य पोपेश्वर खुले, राणी अवघड, हीना खडसे, अंगणवाडी सेविका स्नेहल ढगे, मदतीस कोमल ढगे, मनोरमा इसल, शाला व्यवस्थापन समिती सदस्य, नरेंद्र चवरे, प्रमोद ढेवले, अर्जुन वाकपैजन, जयश्री ढेवले, सोनम वाकपैजन, गांव के नागरिक, पूर्व विद्यार्थी, पालकवर्ग व विद्यार्थी, विद्यार्थिनी उपस्थित थे. संचालन सहायक शिक्षक डॉ. निलेशकुमार इंगोले ने किया. आभार सतीश ढगे ने माना.

Related Articles

Back to top button