अमरावतीमहाराष्ट्र

टोक्यो मैराथन में दिलीप पाटिल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया

42.2 किमी दूरी 4.17 घंटे में पूर्ण की

अमरावती/दि.07– अमरावती शहर में मैराथान की संस्कृति को बढावा देने के लिए सदैव प्रयासरत, अमरावती मैराथन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष, निवर्तमान जीएसटी उपायुक्त, मुंबई अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के संचालक रनिंग कोच दिलीप पाटिल ने विश्व स्तर पर आयोजित टोक्यो मैराथन में सहभागी होकर 42.2 किमी दूरी मात्र 4.17 घंटे में तय कर 65 से 70 आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर भारत देश तथा विदर्भ से अमरावती का नेतृत्व कर एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 65 वर्ष की उम्र में दिलीप पाटिल रोजाना अपनी सेहत का तो ख्याल रखते ही है और जो विश्वस्तरीय तथा राज्य में होनेवाली विविध मैराथान होती है, उसमें सहभाग बढाने शहर में रोजाना 56 से 60 वर्षीय सेहत के प्रति तथा दौडने में रूचि रखनेवाले सभी को मुफ्त मे अभ्यास करवाते हैं.

श्री पाटिल स्वयं 200 से अधिक अर्ध मैराथन 100 से अधिक पूर्ण मैराथन कर चुके हैं. नवयुवक की तरह दौडनेवाले यह 65 वर्षीय युवा धावक इस वर्ष स्वयं दसवी बार विश्व की अत्यंत कठिन साउथ अफ्रीका में संपन्न होनेवाली कॉमरेड मैराथन में शहर के 7 धावको को लेकर सम्मिलित होनेवाले हैं. उनकी शानदार उपलब्धि के लिए अमरावती मैराथन एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी अमरावती रोड रनर्स ग्रुप के सभी सदस्य मित्रांगन मित्र परिवार न्यू हाईस्कूल मेन के वे पूर्व सदस्य तथा संस्था स्वर्ण महोत्सव समिति के सदस्य होने से सभी पूर्व छात्र सभी संस्था पदाधिकारी शिक्षकों ने तथा सभी शहरवासियों ने उनके स्कुशल सपत्नीक शहर पुनरागमन पर बधाई देकर उन्हें प्रेरित किया है तथा सभी ने अपनी सेहत के प्रति जागरूक होकर अमरावती रोड रनर्स ्रु ग्रुप द्बारा संचालित मोफत रनिंग अभ्यास से जुडकर आगामी अमरावती मैराथन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तैयारी हेतु जुडने का आवाहन अमरावती रोड रनर्स के सदस्यों द्बारा किया है.

Related Articles

Back to top button