अमरावती

दिलीपबाबू इंगोले का अभिष्टचिंतन समारोह शुक्रवार को

नागरी सत्कार समिति का भव्य आयोजन

अमरावती/दि.20– शिक्षा, सामाजिक व क्रीडा क्षेत्र पर अपनी छाप छोडकर अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर चुके दिलीपबाबू भगवंतराव इंगोले के अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन 22 अप्रैल की शाम मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में किया गया है. दिलीपबाबू इंगोले नागरी सत्कार समिति द्बारा इस भव्य अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया है. सभी से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की जा रही है.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले इनके 72 वें जन्मदिन पर्व पर इस अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया है. शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, राज्यमंत्री बच्चू कडू प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व मंंत्री डॉ. सुनील देशमुख समेत विभिन्न मान्यवर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के विकास में दिलीपबाबू इंगोले का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रत्येक स्तर पर मेहनत कर विकास का लक्ष्य साधने वाले अष्टपहलू व्यक्ति के रुप मेें उन्होंने अपना स्थान बनाया है. ऐसे कार्यकर्तुत्ववान व्यक्ति का सम्मान करने के लिए इस अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया है. ऐसी जानकारी नागरी सत्कार समिति के अध्यक्ष हेमंत कालमेघ, विनायक पुंडकर, कोषाध्यक्ष रमेश सोलंके, सदस्य अशोक देशमुख, अशोक गावंडे, रमेश किटूकले, प्रतिक खुरद ने दी.

Related Articles

Back to top button