वैश्वीक आर्थिक मंच पर छाये अमरावती के डिंपल व प्रणय सिकची
अमरावती/ दि.24 – मूलत: अमरावती के श्रीकृष्ण पेठ निवासी डिंपल व प्रणय प्रदीप सिकची विगत तीन वर्षों से वर्ल्ड ईकॉनामिक फोरम में प्रतिष्ठापूर्ण पदों पर काम कर रहे है और हाल ही में फोरम व्दारा दावोस में आयोजित वर्ल्ड समीट में भी डिंपल व प्रणय सिकची की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही. जहां पर ख्यातनाम अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर, केंद्रीय मंत्री स्मृति इराणी, आर. के. सिंह, मनसुख मंडविया व अश्विनी वैष्णव तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से डिंपल व प्रणय सिकची की मुलाकात हुई एवं इन सभी प्रतिष्ठितों को डिंपल व प्रणय सिकची ने वर्ल्ड ईकॉनामिक फोरम के कार्यों से अवगत कराने के साथ ही उनसे विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं बातचीत भी की. दैनिक ‘अमरावती मंडल’ के साथ फोन पर विशेष रुप से बातचीत करते हुए प्रणय सिकची ने बताया कि, वर्ल्ड ईकॉनामिक फोरम एक गैर लाभकारी संस्था है. जो दुनिया के आर्थिक व सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन जैसे मामलों को लेकर काम करती है, ताकि दुनिया के सभी देशों व्दारा संतुलित विकास साधा जा सके, इस संस्था का मुख्यालय जिनेवा में स्थित है और फोरम व्दारा प्रति वर्ष वैश्विक स्तर पर समिट का आयोजन किया जाता है. जिसमें दुनिया के तमाम देशों से बडे-बडे धर्मगुरु, केंद्र व राज्य सरकारों के प्रतिनिधि, नेता, अभिनेता एवं आर्थिक विशेषज्ञ व लेखक आदि सहित सार्वजनिक जीवन में अपना अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाले गणमान्य व प्रतिष्ठित लोग उपस्थित होते है. जिनके बीच साझा स्तर पर आपसी चर्चा होकर दुनिया की बेहतरीन के लिए चर्चा होने के साथ ही ठोस कदम उठाए जाते है. प्रणय सिकची ने बताया कि वे और उनकी पत्नी डिंपल सिकची विगत तीन वर्षों से वर्ल्ड ईकॉनामिक फोरम के साथ जुडे हुए है और दुनिया के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए फोरम के जरिये काम कर रहे ह