अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिनेश बूब के पिता की खडी कार पर हमला, हेडलाइट और कांच फोडे

घटना से बूब परिवार आया सकते में, जांच की उठाई मांग

* दो लोगों ने रात 2 बजे घर के बाहर आकर की तोडफोड
* पूरी वारदात हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद, 4 युवक दिखे
* पुलिस में मामला दर्ज, स्वयं सीपी की देखरेख में जांच जारी
अमरावती/दि.16– इस लोकसभा चुनाव में प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दिनेश बूब के मोर्शी रोड स्थित निवासस्थान के बाहर कल रात 2 बजे अज्ञात बुरखाधारी युवकों ने निशाना बनाते हुए दिनेश के पिता स्व. गणेश बूब की कार पर हमला करते हुए तोडफोड की और गालीगलौज करते हुए निकल गये. युवकों का धिंगाना लगभग 3 मिनट तक जारी रहा. आज सुबह इस वारदात की रुटीन शिकायत दिनेश बूब के छोटे भाई रितेश बूब ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी. परंतु दोपहर 12 बजे के लगभग आसपास के दुकानों के सीसीटीवी फूटेज तलाशते ही पता चला कि, कार को जानबुझकर निशाना बनाया गया था और कार की तोडफोड करने वाले अज्ञात लोग किसी अपराधिक सोच के साथ दिनेश के घर के बाहर रात 2 बजे पहुंचे थे. पुलिस को भी घटना की गंभीरता का पता चलते ही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने स्वयं जांच का नेतृत्व हाथ में लेते हुए तुरंत क्राइम विभाग की बैठक बुलाकर अलग-अलग टीमें जांच में लगाई है. पुलिस के सामने प्रश्नचिन्ह यहीं है कि, कल रात की घटना कही लोकसभा चुनाव के दरम्यान हुई अदावत से तो जुडी हुई नहीं है.

बता दें कि, स्थानीय मोर्शी रोड पर सहकार भवन के सामने दिनेश बूब का परिवार विगत अनेक वर्षों से रहता आया है. जहां पर इन दिनों रिनोवेशन का कुछ काम चल रहा है. ऐसे में दिनेश बूब ने घर के आंगन में अपने दिवंगत पिता की यादगार के तौर पर खडी उनकी ब्रेवो कार क्रमांक एमएच-27/बीई-2100 को घर के सामने स्थित फ्लायओवर के नीचे पार्किंग वाले स्थान पर खडा किया था. आज सुबह 7 बजे जब दिनेश बूब के छोटे भाई रितेश बूब हमेशा की तरह पुराने घर पर चल रहे काम का जायजा लेने पहुंचे, तो घर के सामने पार्किंग में खडी कार के हेडलाइट व कांच टूटे हुए दिखाई दिये. चूंकि इस परिसर में फ्लायओवर के नीचे घुमंतूओं का डेरा रहता है, जो आपस में लडते-भीडते भी है, ऐसे में शायद कार के पास हुए घूमंतूओं के झगडे में कार को नुकसान पहुंचा होगा. यह सोचकर रितेश बूब ने कोतवाली थाने में एक रुटीन शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन जब इस परिसर के आसपास स्थित व्यवसाय प्रतिष्ठान खुले और कुछ व्यवसायी प्रतिष्ठानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज में रात को हुई घटना का नजारा दिखाई दिया, तो दिनेश बूब और उनका परिवार सकते में आ गये. क्योंकि सीसीटीवी फूटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि, रात करीब 2 बजे के आसपास दो दुपहिया वाहनों पर सवार होकर चार नकाबपोश युवक दिनेश बूब के घर के सामने पहुंचे थे और उन्होंने जानबूझकर दिनेश बूब के घर के सामने खडी उनके पिता की कार के साथ तोडफोड की.

इन युवकों ने पहले तो कार के हेडलाइट पर जमकर लात-घूसे बरसाये और फिर जमीन पर पडे पत्थर उठाकर कार के हेडलाइट और कांच फोड डाले. इस दृश्य को देखते ही दिनेश बूब ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए सिटी कोतवाली पुलिस सहित शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को इसकी सूचना दी और सीसीटीवी कैमरे का फूटेज भी दिखाया. जिसके बाद सीपी रेड्डी ने तुरंत ही क्राइम ब्रांच की बैठक बुलाते हुए मामले की जांच हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये.

आज दोपहर बाद क्राइम ब्रांच सहित सिटी कोतवाली के दल ने सहकार भवन के सामने फ्लायओवर के नीचे पहुंचकर घटनास्थल का पंचनामा किया. साथ ही सीसीटीवी फूटेज के आधार पर उन चारों नकाबपोश युवकों की खोजबीन करनी भी शुरु की गई.

* कहीं चुनावी खुन्नस या अदालत तो नहीं?
विशेष उल्लेखनीय है कि, शहर के वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ रह चुके दिवंगत डॉ. गणेश बूब का पूरा परिवार कभी किसी के ‘लेने-देने’ में नहीं रहता. हालांकि किसी परिवार से वास्ता रखने वाले दिनेश बूब विगत करीब 35 वर्षों से राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय है. जिन्होंने हाल ही में प्रहार जनशक्ति पार्टी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लडा था. ऐसे में माना जा रहा है कि, संभवत: दिनेश बूब के साथ रहने वाली चुनावी खुन्नस या राजनीतिक अदावत के चलते उनके दिवंगत पिता की कार को निशाना बनाया गया. हालांकि अभी इस बात की पुख्ता तौर पर पृष्टि नहीं हो पायी है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों की बेहद सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button