अमरावतीमहाराष्ट्र

सरकारी अस्पताल में भर्ती होते हैं डेढ लाख बीमार

1250 बेड की सुविधा

* 67 हजार मरीजों को मेडीसीन
अमरावती/दि.16- जिला सामान्य अस्पताल इर्विन, जिला स्त्री अस्पताल डफरीन और उपजिला अस्पताल एवं ग्रामीण अस्पताल में गत वर्ष 150778 रूग्ण भर्ती हुए उनका उपचार किया गया. जिले के इन अस्पतालों की बेड संख्या 1250 हैं. 67387 रूग्ण को दवाईयों का भी लाभ दिया गया. गत 1 वर्ष में आयसीयू में 384 मरीजों का उपचार किए जाने की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है.

जिले के सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार के रोगों के उपचार सुविधा मुफ्त होने से उपचार के लिए आनेवाले मरीजों की संख्या बढी है. पेशेंट की हालत गंभीर रहने पर उसे भर्ती किया जाता है. जिसके कारण कई बार अस्पताल में बेड उपलब्ध न रहने पर एक बेड पर दो मरीज और कुछ मामलों में नीचे बिस्तर डालकर मरीज का उपचार किया जाता है. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 की अवधि में 66357 पुरूष और 84422 महिलाओं का उपचार किया गया.

* इन बीमारियों के पेशंट
सर्जरी 9020
पेडियाट्रिक 10295
प्रसूति 23808
स्त्री रोग 7829
आर्थोपेडिक 3544
टीबी 168
नेत्र विभाग 4267
मानसिक आजार 935
डायलिसीस 1038
नवजात शिशु 11673

Related Articles

Back to top button