अमरावतीमहाराष्ट्र

दिनेश बूब के पास भी करोडो की चल-अचल संपत्ति

तीन वाहन और एलआईसी का 35 लाख का बीमा

* पत्नी के पास 225 ग्राम सोना
अमरावती/दि.06– अमरावती संसदीय क्षेत्र के प्रहार जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार दिनेश गणेशदास बूब करोडपति है और उनकी पत्नी शीतल बूब के पास भी करोडो की संपत्ति है.

नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तुत किए शपथपत्र के मुताबिक दिनेश बूब के पास खुद की अचल संपत्ति 95 लाख 82 हजार 478 रुपए बताई गई है. उनके पास 4 करोड 77 लाख 12 हजार 481 रुपए मूल्य की स्थाई संपत्ति है. उनकी खुद संपादित की स्थाई संपत्ति की खरीदी 22 लाख रुपए है. उस पर 7 लाख 40 हजार रुपए निर्माण खर्च किया गया है. इस संपत्ति का करीबन वर्तमान में बाजार मूल्य 4 करोड 77 लाख 12 हजार 481 रुपए है. इसी तरह उनकी खुद संपादित संपत्ति का कुल मूल्य 4 करोड 98 लाख 12 हजार 559 रुपए है. इसी तरह पुश्तैनी संपत्ति का कुल मूल्य 74 लाख 82 हजार 400 रुपए है. दायित्व के रुप में किसी भी तरह का कर्ज अथवा शासकीय देना अथवा उनकी पत्नी के नाम नहीं है. दिनेश बूब की तरह उनकी पत्नी शीतल बूब के पास खुद की अचल संपत्ति 1 करोड 64 लाख 36 हजार 39 रुपए मूल्य की है. उसके पास 20 लाख रुपए की स्थाई संपत्ति है. उसका वर्तमान में बाजार मूल्य 20 लाख रुपए है. उनके पास पुश्तैनी संपत्ति का कुल मूल्य 1 करोड 84 लाख 36 हजार 39 रुपए है. इसी तरह उनकी खुद संपादित संपत्ति का मूल्य 3 करोड 88 लाख 76 हजार 551 रुपए है. शपथपत्र के मुताबिक दिनेश बूब की शिक्षा बी.कॉम. द्वितीय वर्ष तक हुई है. दिनेश बूब पर विविध न्यायालय में चार फौजदारी मामले प्रलंबित है. किसी भी मुकदमे में वें दोषी नहीं ठहराए गए है. दिनेश बूब के पास नकद 3 लाख 55 हजार रुपए है. जबकि उनकी पत्नी के पास 72 हजार रुपए है.

दिनेश बूब के पास कुल 3 लाख 13 हजार रुपए मूल्य के तीन वाहन है. उनके नाम पर शेअर्स में 10 हजार का निवेश है. पीपीएफ में 33 हजार 327 रुपए तथा एलआईसी में 35 लाख रुपए की पॉलिसी है. विविध बैंक में उनका डिपॉजिट 2 लाख 11 हजार 536 रुपए है. पत्नी के नाम 35 हजार 164 रुपए तथा हिंदू अविभक्त परिवार के 3760 रुपए डिपॉजिट है. शीतल के नाम 6 जीवन बीमा पॉलिसी है. उनका कुल मूल्य 8 लाख 50 हजार रुपए है. दिनेश बूब के पास 51 लाख 59 हजार 625 रुपए मूल्य का 75 ग्राम सोना है. पत्नी के पास 1 करोड 54 लाख 78 हजार 875 रुपए मूल्य का 225 ग्राम सोना रहने की बात शपथपत्र में दर्ज की गई है. दिनेश बूब के नाम कहीं भी खेत जमीन नहीं है. तारखेडा में खरीदी से और पुश्तैनी अधिकार से मिली जमीन है. इसी तरह मौजा पेठ में वाणिज्यिक तथा कैम्प अमरावती में निवासी इमारत है.

Related Articles

Back to top button