अमरावतीमहाराष्ट्र

खेलो मास्टर गेम्स में दिनेश ठाकरे की उंची उडान

श्रीलंका में होनेवाले सीनियर चैम्पियन के लिए नामांकन

धामणगांव रेलवे/ दि.17– दिल्ली में आयोजित चतुर्थ खेलो मास्टर गेम्स इस स्पर्धा में तहसील े भातकुली ग्राम राजस्व अधिकारी दिनेश मारोतराव ठाकरे ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है. श्रीलंका में होेनेवाली सीनियर चैम्पियनशिप के लिए नामांकन हुआ है. इस संबंध में उनका सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.
दिल्ली में आयोजित चतुर्थ खेलो मास्टर गेम्स 2025 इस स्पर्धा में तहसील के दिनेश मारोतराव ठाकरे ने 1 हजार 500 मीटर हजार मीटर रनिंग स्पर्धा में तीसरा क्रमांक प्राप्त कर कास्यपदक प्राप्त किया है.
प्रधानमंत्री मोदी की फिट इंडिया इस संदेश से प्रभावित 35 वर्ष के खिलाडियों ने स्वस्थ रहने के उद्देश्य से खेलो मास्टर गेम्स फाउंडेशन द्बारा 11 से 13 अप्रैल दौरान दिल्ली में कॉमन वेल्थ व्हिलेज में खेल का आयोजन किया गया था. जिसका उद्घाटन दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष वीरेद्र सचदेवा ने किया. 25 राज्य के तीन हजार स्पर्धकों ने इस स्पर्धा में भाग लिया था. दिनेश ठाकरे ने 35 से 40 उम्रगुट में तीन हजार मीटर व एक हजार पांच सौ मीटर रनिंग स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त कर कास्य पदक प्राप्त किया है. उसने श्रीलंका में होनेवाले सीनियर चैम्पियनशिप के लिए अपना स्थान निश्चित किया है. उसी प्रकार देशमुख, जुबेर शेख ने थालीफेक व गोलाफेक में रौप्य पदक प्राप्त कर अपना स्थान निश्चित किया है.

 

Back to top button