अमरावतीमुख्य समाचार

दिनेशभाई सेठिया को जगद्गुरु रावल सरकार का आशीर्वाद

अमरावती/दि28- श्री क्षेत्र केदारनाथ के जगद्गुरु रावल सरकार महाराज का आज समाजसेवी दिनेशभाई सेठिया के जन्मदिन पर उनके निवासस्थान ‘शिवालय’ पर शुभागमन हुआ. दिनेशभाई सह संपूर्ण परिवार एवं मित्रजनों को महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. दिनेशभाई के साथ उनकी पत्नी सौ. मयूरी सेठिया, पुत्र गौरव, पुत्री हर्षिता, भावेश सेठिया, केतन सेठिया, पीयूष सेठिया, अनूप अग्रवाल, आनंद जोशी, सुनील तलोकर, सतीश कांडलकर उपस्थित थे.

Back to top button