5 लाख का डिंक जब्त, आरोपी चालक ने किया आत्महत्या का प्रयास
आंतरराज्यीय सालई गोंद तस्करी अभी भी शुरु
-
डेढतलाई के समीप खंडवा वन विभाग की कार्रवाई
-
बाथरुम का दरवाजा तोड बेहोशी की हालत में निकाला बाहर
धारणी प्रतिनिधि/ दि.५ – मेलघाट के सालई डिंक मध्यप्रदेश में जमा करने पर इंदौर (देवास) की ओर ले जाते समय खंडवा वन विभाग ने पकडने से सनसनी मची हुई है. इस कार्रवाई के दौरान चालक शुभम परमार ने बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने से यह मामला गंभीर मोड पर पहुंचा था. किंतु सुदैव से शुभम का प्रयास विफल साबित हुआ. इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
धारणी से 20 किमी दूरी पर खंडवा मार्ग पर वन विभाग खंडवा के रेंजर विजय चव्हाण ने एक पिकअप वैन का पीछा कर सलाई डिंक जब्त किया. वनरक्षक एम.आर.बघेल तथा वन मंडल अधिकारी सोलंकी के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. इस समय पिकअप वैन को इंग्लिश चौक पर रोककर उसकी जांच की तब 2029 किलो डिंक जो की प्रतिबंधित है वह जब्त किया गया. जब्त पिकअप वैन सामने चलने वाली बोलेरो गाडी को फालो कर रही थी. चालक शुभम परमार, शैलेंद्र मालवीय (दोनो, डेढतलाई निवासी), ऋषि त्रीलोकी पाल (डेढतलाई) व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार सालई डिंक का मूल मालिक सोहेल और रियाज नामक युवक है. बोलेरो का पीछा करते हुये ऋषि शैलेंद्र मालवीय को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों को खंडवा रेंज कार्यालय में पूूछताछ के लिए ले जाया गया. जांच शुरु रहते समय चालक शुभम यह कार्यालय के बाथरुम में गया और वहां उसने एक रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. शुभम लौटकर न आने से रेंजर चव्हाण को संदेह हुआ. उन्होंने और कर्मचारियों ने दरवाजा तोडकर बेहोश शुभम को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती किया. फिलहाल वह सहीसलामत है. शुभम परमार (25) ने बताया कि वाहन उसने कर्जा निकालकर लिया और गिरफ्तार हो जाने से कर्जे की किश्त फेडना असंभ होगा, जिससे उसने आत्महत्या का प्रयास किया. डेढतलाई क्षेत्र में सालई का पेड नहीं है. इस कारण यह सभी जब्त माल मेलघाट के जंगल से निकाला हुआ है. यह विशेष. सुसर्दा, सावलीखेडा, बारातांडा व धुलघाट के जंगल में गश्त बढाने की जरुरत है.