अमरावती
दिनकर सुंदरकर को माविम का सुधारक सम्मान पुरस्कार

अमरावती/ दि. 29- संत तुकडोजी महाराज लोक संचालित साधना केंद्र माउली जहांगीर व नव तेजस्विनी महाराष्ट्र ग्रामीण उद्यम महिला प्रकल्प द्बारा संयुक्त रूप से महिला सक्षमीकरण करने के लिए 2023-24 का तहसील स्तरीय सुधारक सम्मान पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र मेें उल्लेखनीय काम करनेवाले दिनकर सुंदरकर को प्रदान किया गया. इस समय जिला समन्वयक ऋषिकेश घ्यार, नायब तहसीलदार टीना चव्हाण, पुलिस पटेल मनीषा नागोने, बालविकास प्रकल्प अधिकारी ठाकरे, साधना केंद्र के व्यवस्थापक गजानन निंभोरकर, अध्यक्ष नलिनी जवंजाल, व्यवस्थापक प्रीति भैसे आदि उपस्थित थे. मंच संचालन अंजली गणवीर, आभार बारबुध्दे ने माना.