अमरावती

नई पीढी के लिए दीनी व दुनियावी तालीम की जरूरत

अजीमोशाम रहा मदरसा तालीमुल कुरान का पांचवा जलसा

अमरावती/दि.31– शहर के रहमत नगर स्थित मस्जिद इनानिया में चलनेवाला मदरसा तालीमुल कुरान का पांचवां जलसा आयोजीत किया गया था. नमाजे मगरीब के बाद इस जलसे में अमरावती के सभी लोग शामिल हुए थे. इस समय मदरसे में पढाई करनेवाले बच्चों ने कुरान की तिलावत से इस जलसे का आगाज किया गया. नात व तखरीर सवाल-जवाब इंग्लिश उर्दू और अरबी भाषा में पढकर लोगों का दिल जीता. मकतब में पढनेवाले सभी बच्चों का यह प्रोग्राम किया गया.
इस प्रोग्राम में प्रमुख अतिथी हजरत मौलाना रिजवानोद्दीन साहब मारूफि, (शेखुल हदीस जामिया इस्लामिया अक्कलकुवा) तशरीफ लाए थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हजरत मौलाना युनूस खान साहब मजाहेरी (अमीरे जमात अमरावती) और जीरे सरपरस्ती हजरत मौलाना मो. मुस्ताक साहब अशरफी मौजूद थे. इसी के साथ नकताब में पढनेवाले सभी बच्चों को तोहफे व ईनामात दिए गए.
कार्यक्रम में साल भर हाजिर रहनेवाले बच्चों को साइकिल, सिलाई मशीन, ट्रॉली बैग, डिनर सेट, लेमन सेट, स्टडी टेबल, कपडे, टोपी, स्कार्फ, तसबीह, किताबें, कुरान मजीद और जिगर तोहफे इनाम में दिए गए. बता दें कि, मस्जिद इनानिया रहमत नगर में चलनेवाला मकतब तालीमुल कुरान पिछले कई सालों से अपनी खिदमत अंजाम दे रहा है और बच्चों में दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी जैसे दीनियात इंग्लिश, उर्दू, हिंदी तालीम दी जाती है. इसमें रहमत नगर के आसपास रहनेवाले लगभग 150 के करीब विद्यार्थी है. तमाम विद्यार्थियों को मकतब में दाखिला लेते समय बता दिया जाता है कि, जो विद्यार्थी सालभर हाजिर रहेगा बगैर किसी छुट्टी के, तो उसे इनाम के हर महिने का कूपन दिया जाता है. जिस बच्चे के पास ज्यादा कूपन रहते हैं, उसे मदरसे की तरफ से बडे-बडे इनाम दिए जाते हैं और इस साल इस मकतब से 12 बच्चों ने जिसमें लडकियां भी शामिल हैं, अपना कुरान मुकम्मल किया और विद्यार्थियों को पढानेवाले उलमा की बहुत मेहनत है. इसी के साथ इस मकतब में 4 क्लास चलती है. जिसमें अपनी खिदमत अंजाम देनेवाले उलमा जिसमें हाफिज जबीउल्ला खान, इसी के साथ मुफ्ती रिजवान खान व हाफिज मोइन, हाफिज परवेज का समावेश है.
इस मकतब की देखरेख इनामिया मस्जिद कमेटी रहमत नगर के अध्यक्ष सईन खान (पत्रकार), उपाध्यक्ष सैयद नियामत अली, सचिव शेख नूर, अब्दुल जमील, शहजाद बेग, शेख अंसार, इमरान पठान, शेख नसीम, साहेब खान, शेख शहजाद, वसीम खान, मुस्ताक ठेकेदार, अब्दुल जाकीर, मो. सलीम, शेख जावेद, सभी मेंबर हजरत देखरेख करते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रहमत नगर के सभी नौजवान व सभी मोहल्लेवालों ने भरपूर मदद की.

Related Articles

Back to top button