अब अमरावती में भी किया जा सकेगा फिल्म मेकिंग व ड्रामा का डिप्लोमा
नाट्यशास्त्र व फिल्म मेकिंग पदविका पाठ्यक्रम को विद्यापीठ की मान्यता
अमरावती/दि.7– फिल्मों, टीवी सिरियलों व थिएटर यानी ड्रामा में अभिनय या निर्देशन करने के इच्छुक लोगों को इससे संबंधित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन हेतु अब तक पुणे व मुंबई जैसे बडे शहरों में जाना पडता था. लेकिन अब इससे संबंधित व्यवसायिक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन अमरावती में ही मिलने का रास्ता खुल गया है. अमरावती स्पंदन परिवार बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संचालित बिईंग आर्टीस्ट अकादमी ऑफ फिल्म एन्ड थिएटर में शुरू रहनेवाले डिप्लोमा इन फिल्म एन्ड टेलीविजन प्रोडक्शन को वर्ष 2019 में तथा डिप्लोमा इन ड्रामाटिक्स इस एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम को विगत वर्ष ही संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग द्वारा मान्यता प्रदान की गई है और शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए इन दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू है.
अमरावती युवा स्पंदन सिनेमा प्रोडक्शन तथा अमरावती स्पंदन परिवार बहुउद्देशीय संस्था द्वारा संभाग में पहली बार सिनेमा व नाट्यशास्त्र क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखनेवाले कलाकारों के लिए उनका अधिकारपूर्ण व्यासपीठ तैयार किया गया है. संस्थाध्यक्ष पंकज धंदर विगत 17 वर्षों से बेहद प्रतिकूल हालात से जूझते हुए कोई आर्थिक सहयोग नहीं रहने पर भी अपने दम पर विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले कलाकारों को साथ लेकर अमरावती को चित्रनगरी के तौर पर पहचान दिलाने हेतु प्रयास कर रहे है.
विद्यापीठ की मान्यता प्राप्त दोनों पाठ्यक्रामें में सिनेमा व थिएटर के प्रति रूचि रखनेवाले किसी भी व्यक्ति को कक्षा 12 वी उत्त्तीर्ण होने के बाद प्रवेश दिया जाता है और इसमें अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए संस्था के तकनीकी सहायक व प्रशिक्षक प्रवीणसिंह तोमर व अमित जगताप ने सिनेमा क्षेत्र से संबंधित किसी भी जानकारी व सहायता तथा फिल्म मेकिंग व नाट्यशास्त्र प्रशिक्षण हेतु बिईंग आर्टीस्ट अकादमी ऑफ फिल्म एन्ड थिएटर आर्टस् से संपर्क साधने का आवाहन किया है.