
*सिपना कॉलेज में अभाविप का तीन दिवसीय आयोजन
अमरावती/दि.6– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्दारा सजृन ट्रस्ट के सहयोग से 32वें डिपेक्स का आयोजन कल 7 अप्रैल से सिपना इंजी. कॉलेज में शुरु हो रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आभासी अंदाज में उद्घाटन करेंगे. अमरावती विवि के कुलगुुरु डॉ. प्रमोद येवले, तकनीकी शिक्षा संचालक डॉ. विनोद मोहितकर, सजृन ट्रस्ट के प्रसिद्ध उद्योजक राम भोगले, सिपना शिक्षा मंडल के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता मुख्य रुप से उपस्थित रहेंगे.
* 1 हजार विद्यार्थियों का सहभाग
अभाविप के ऋषिकेश पोदार, प्राचार्य डॉ. संजय घुुरडे, श्रावणी सामंदेकर ने बताया कि, प्रदेश की अनेक इंजी. और कृषि कॉलेज के 1 हजार विद्यार्थी डिपेक्स में सहभागी है. ऐसे ही अनेक प्रसिद्ध उद्योगपति, शिक्षाविदों के सेमिनार एवं कार्यशाला का आयोजन है. उसी प्रकार डिपेक्स का अवलोकन करने कई प्रतिष्ठित उद्यमी और संशोधन क्षेत्र के नामवंत लोग भेंट देंगे. इस बार थीम मोबिलिटी, सस्टेनेबल सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर, कॉम्पुटेशनल इटेलिजन्स/सायबर सिक्युरिटी, एग्रीकल्चर टेक्नालॉजी, मेडिकल हेल्थकेअर टेक्नालॉजी, ग्रीन एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, इंडिस्ट्रीयल ऑटोमेशन आदि रखी गई है. विद्यार्थियों ने अपनी कल्पकता का परिचय दिया है. कई नाविण्यपूर्ण प्रकल्प डिपेक्स में प्रदर्शीत होगी. इसके अवलोकन का आवाहन स्वागत समिति अध्यक्ष संजय जाधव, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत कालमेघ, सचिव डॉ. राजेश जयपुरकर, अभाविप प्रांत अध्यक्ष प्रा. नितिन गुप्ता, प्रांत मंत्री शक्ति केराम ने किया है. कई पुरस्कार रखे गए है. छात्राओं के लिए अलग से अवार्ड है. प्रत्येक थीम में विद्यार्थी के सर्वोत्तम प्रकल्प को पुरस्कार से नवाजा जाएगा.