अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिप्ती सोलंके हत्याकांड प्रकरण

तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल रवाना

* मृतक की फरार ननद का अब तक सुराग नहीं
* पुलिस के हाथ नहीं लगे कुछ विशेष सुराग
अमरावती /दि. 29- बैंक कर्मचारी दिप्ती सोलंके के हत्याकांड प्रकरण में गिरफ्तार मृतक के पति पशु संवर्धन अधिकारी चेतन सोलंके, सेवानिवृत्त बीडीओ ससुर ज्ञानदेव सोलंके और सास सविता सोलंके का पुलिस रिमांड मंगलवार 28 मई को समाप्त होने के बाद गाडगेनगर पुलिस के दल ने इन आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया है.
धारणी तहसील के हिराबंबई के पशु संवर्धन अधिकारी चेतन सोलंके की पत्नी दिप्ती दर्यापुर के एसबीआई बैंक में कार्यरत थी. वर्ष 2018 में उसका विवाह चेतन के साथ हुआ था. चेतन के पिता ज्ञानदेव सोलंके सेवानिवृत्त बीडीओ है. दिप्ती को एक दो साल का बेटा है. शादी के कुछ माह बाद ही चेतन अपनी पत्नी दिप्ती के चरित्र पर संदेह करता था. इस कारण शादी के एक माह बाद ही दिप्ती ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था. लेकिन पश्चात दोनों परिवार के सदस्यों में बैठक लेकर पति-पत्नी में सुलह करवा ली थी. लेकिन चेतन सोलंके शकीला रहने से वह हमेशा दिप्ती पर मानसिक व शारीरिक अत्याचार करता था. आखिरकार शुक्रवार 24 मई को इसी बात पर से चेतन और दिप्ती के बीच विवाद हुआ और दिप्ती को अपनी जान गंवानी पडी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पति चेतन सोलंके, ससुर ज्ञानदेव सोलंके और सास सविता सोलंके को गाडगेनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर 28 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया था. इस प्रकरण में दिप्ती की ननद डॉ. शीतल सुसतकर फरार बताई जाती है. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस कुछ उगल नहीं पाई. आरोपी चेतन सोलंके ने पूछताछ में अपनी पत्नी को मारा न रहने की ही बात कही. पुलिस को भी कोई विशेष सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद मंगलवार 28 मई को फिर से इन आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड अवधि बढाकर देने का अनुरोध किया. दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद न्यायालय ने इन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए. इसके तहत शाम को गाडगेनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल रवाना कर दिया.

Related Articles

Back to top button