
तंत्रनिकेतन, अभियांत्रिकी, कृषि विज्ञान राज्यस्तरीय प्रदर्शनी व स्पर्धा
अभाविप व्दारा जानकारी
अमरावती/दि.16- आगामी 7 अप्रैल से बडनेरा रोड स्थित सिपना इंजी कॉलेज में अभियांत्रिकी क्षेत्र के विद्यार्थियों हेतु राज्यस्तरीय डिपेक्स स्पर्धा, प्रदर्शनी का आयोजन किए जाने की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. इस समय समर्थ रागीट, श्रावणी सामदेकर, उज्वल बजाज, राजेश जयपुरकर, ऋषिकेश पोतदार आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि, स्पर्धा का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रसिद्ध उद्योजक सत्यनारायण नुवाल की उपस्थिति में करेंगे. ऐसे ही 9 अप्रैल को समापन तथा पुरस्कार वितरण परसिस्टंट के आनंद देशपांडे के हस्ते हेागा.
* विद्यार्थियों हेतु अवसर
अभाविप ने बताया कि, तंत्रनिकेतन, अभियांत्रिकी और कृषि विज्ञान के विद्यार्थियों हेतु यह अच्छा अवसर परिषद अनेक वर्षो से प्रदान करती आई है. डिपेक्स को देश के प्रसिद्ध उद्योगपति और वैज्ञानिकों ने भेंट दी है तथा आयोजन को सराहा है. विद्यार्थी अपनी कल्पना से खोज और विज्ञान मॉडल रखकर पुरस्कार हासिल कर सकते हैं. बडे आकर्षक पुरस्कार विविध गट में रखे गए है. शोध पुरस्कार, इंडस्ट्री स्पॉन्सर पुरस्कार, एमएसबीटीई पुरस्कार और जनरल चैम्पीयनशीप के साथ ही छात्राओं के लिए खास इनाम रखा गया है. डिपेक्स में हजारों विद्यार्थी सहभागी होंगे. इसके तहत प्रसिद्ध उद्योजकों और शिक्षा तज्ञों की कार्यशाला व सेमिनार भी आयोजित है.