अमरावतीमहाराष्ट्र

नागपुर में डीआईआर ने पकडा 1.95 लाख का गांजा

नागपुर/दि.07– राजस्व गुप्त जांच संचालनालय (डीआईआर) की नागपुर यूनिट ने 1 करोड 95 लाख रुपए मूल्य का 775.5 किलो गांजा पकडने में सफलता प्राप्त की. इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को सुबह नागपुर के पास बोरखेडी टोल प्लाझा पर एक संदेहित ट्रक को रोका गया. जिसकी बारीकी से जांच करने पर पता चला कि, वर्मी कंपोस्ट खाद के बोरों के नीचे गांजे के 478 पैकेट छिपाकर रखे गये है. ड्रग डिटेक्शन टेस्टिंग कीट के जरिए जांच करने पर उन सभी पैकेटों की गांजा रहने की बात सामने आयी. इस गांजे का वजन 975.5 किलो तथा मूल्य 1 करोड 95 लाख रुपए आका गया. इस मामले में वाहन चालक को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत हिरासत में लेते हुए न्यायिक कस्टडी के तहत जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button