अमरावती

उत्तर न देने पर अवैध शालाओं पर सीधे होगी कार्रवाई

राज्य के शिक्षा आयुक्त ने दिए निर्देश

मुंबई दि. 24 – राज्य की 378 अनधिकृत शालाओं पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा दी गई अवधि में शाला व्यवस्थापन की ओर से कार्रवार्ई करने में टालमटोल किये जाने से अब राज्य के शिक्षा आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. आयुक्त ने राज्य की अनधिकृत शालाओं को नोटीस भेजी है. जिसका उत्तर न देने पर सीधे कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु करने की बात कही गई है.
राज्य में अनेक शाला कागज पत्रों की पूर्तता न करते हुए चलाये जाने का प्रकार उजागर हुअ. यूडायस प्रणाली द्वारा शालाओं के कागज पत्रों की जांच किये जाने के पश्चात 661 शाला अनधिकृत होने की बात सामने आयी. इनमें अधिक दल से शुल्क वसूलना, शासन के नियमों क उल्लंघन करना, शालाओं में गणवेश, शैक्षणिक साहित्य बेचना, शाला चलाने वाले संस्था चालकों की मनमानी आदि प्रकार हो रहे थे. यह बात शिक्षण विभाग के ध्यान में आयी.

शासन दरबार में अनेक शिकायतें दाखिल हुई. आयुक्त सहित शिक्षा संचालकों ने विविध विभागों के शिक्षा उपसंचालकों को इस नियमबाह्य अनधिकृत शालाओं को बंद कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
– सूरज मांढरे, शिक्षण आयुक्त

Related Articles

Back to top button