अमरावती

जटील कोरोनरी एंजीओेप्लास्टी प्रक्रिया का किया सीधा प्रसारण

संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल का उपक्रम

अमरावती/ दि.10 – श्री संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल में 7 नवंबर को की गई. एंजीओप्लास्टी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया गया. इस प्रक्रिया में भारत के अनेक कार्डियोलॉजिस्टों ने ऑनलाइन सहभाग लिया. श्री संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के डॉ. शैलेश जायदे ने 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति पर एंजीओप्लास्टी प्रक्रिया की. इस अवसर पर उन्हें डॉ. नितिन सोनुने एनेस्थेटिस्ट डॉ. विजय लवेटे व वरिष्ठ कैथ लैब टैक्निशीयन प्रणय आबदे, सिस्टर कीर्ति, रोशन, आकाश, अनिरुद्ध व रवी आदि ने सहयोग किया. इस जटिल प्रक्रिया की सफलता पर डॉ. शैलेश जायदे व उनकी टीम का अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, प्रा. सागर पासेबंद, मुकूंद वाईकर व संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पाल के सभी सदस्यों ने अभिनंदन किया.

Back to top button