अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ में 35 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस में सीधी टक्कर

अन्य 27 स्थानों पर महायुति और महाआघाडी घटक दलों में भिडंत

* चंद्रपुर में सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला
अमरावती/दि.30- विदर्भ के पिछले माह के अपने महत्वपूर्ण दौरे में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि राज्य में सत्ता स्थापना का निर्णय विदर्भ के वोटर्स करेंगे. यहां जो दल अधिक सीटें प्राप्त कर लेगा उसकी सत्ता प्रदेश में होगी. ऐसे में नामांकन पश्चात स्पष्ट हुआ है कि 35 स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने जा रही है. जिसमें अमरावती की 4 और नागपुर की सभी 8 सीटें शामिल है. बाकी 27 क्षेत्रों में भाजपा और कांग्रेस के अपने-अपने मित्र दल एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं. सीट शेयरिंग की बात करें तो भाजपा सर्वाधिक 46 स्थानों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. कांग्रेस 41 क्षेत्रों में मैदान में हैं. राकांपा शरद पवार 12, शिवसेना शिंदे गट 8 , शिवसेना उबाठा 9 और राकांपा अजित पवार 5 स्थानों पर मैदान में उतरा है. मजे की बात है कि मविआ और महायुति के बीच मुकाबले को वंचित बहुजन आघाडी, बच्चू कडू की प्रहार, बसपा, मनसे और अन्य प्रमुख अपक्ष रोचक बना रहे हैं. उसमें भी दिलचस्प यह है कि दिग्रस में मविआ के बीच टक्कर है तो मोर्शी में महायुति के घटक दलों में मैत्रीपूर्ण लढत बताई जा रही है.
चंद्रपुर में सभी 6 सीटों पर कमल और पंजा
चंद्रपुर जिला विधानसभा मुकाबले में सीधी लडाई का रणक्षेत्र बना है. यहां के सभी 6 स्थानों चंद्रपुर, बल्लारपुर, चिमूर, राजूरा और वरोरा में भाजपा तथा कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. चंद्रपुर में भाजपा के किशोर जोरगेवार, कांग्रेस के प्रवीण पडवेकर में टक्कर है. बल्लारपुर में मंत्री सुधीर मुनगट्टीवार, की टक्कर कांग्रेस के संतोष रावत से, ब्रह्मपुरी में भाजपा के कृष्णलाल सहारे का मुकाबला नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार से, राजूरा में भाजपा के देवराव भोंगले का मुकाबला कांग्रेस के सुभाष धोटे और वरोरा में भाजपा के करण देवतले विरुध्द कांग्रेस के प्रवीण काकडे एवं चिमूर में भाजपा के बंटी भांगडिया की टक्कर कांग्रेस के सतीश वारजूकर से हो रही है. महायुती में भाजपा ने चंद्रपुर में एक भी स्थान सहयोगी दल के लिए नहीें छोडा. ऐसा ही कांग्रेस ने किया. उसने शिवसेना उबाठा और राकांपा शरद पवार के बल्लारपुर और चंद्रपुर के स्थानों का आग्रह अमान्य कर दिया.
अमरावती जिले में चार सीटें
अमरावती जिले में धामनगांव रेल्वे, तिवसा और मेलघाट तथा अचलपुर ऐसी 4 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर है. तथापि अचलपुर में बच्चू कडू मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं. अकोला जिले में भी चंद्रपुर समान भाजपा और कांग्रेस में टक्कर है. अकोला पूर्व और अकोला पश्चिम में दोनों दलों के बीच टक्कर रहने के साथ अकोट में भी इन दोनों पार्टियों के बीच मुकाबला देखने मिलेगा. बुलढाणा जिले में मलकापुर, खामगांव, चिखली, जलगांव जामोद में कांग्रेस और भाजपा में ही सीधी लडाई होती दिखाई पडती है.
नागपुर जिले में 8 निर्वाचन क्षेत्रों दक्षिण नागपुर, पश्चिम नागपुर, मध्य नागपुर, उत्तर नागपुर, सावनेर, कामठी और उमरेड में देवेन्द्र फडणवीस तथा नाना पटोले के मध्य सीधी टक्कर कह सकते हैं. भंडारा जिले में साकोली, गोंदिया जिले में आमगांव और गोंदिया, गडचिरोली में आरमोली और गडचिरोली में पंजा और कमल का फूल के बीच रोचक टक्कर होने के आसार नामांकन के बाद कहे जा रहे हैं. एक बार फिर याद दिला दें कि इस बार भी प्रदेश में सत्ता स्थापना का मार्ग विदर्भ से रहेंगा.

Related Articles

Back to top button