अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती से सीधी कोंकण ट्रेन 6 फरवरी को

अनारक्षित गाडी में 16 डिब्बे

* बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला में स्टॉपेज
अमरावती /दि.24– यहां से कोंकण जाने के लिए विशेष अनारक्षित ट्रेन आगामी 6 फरवरी को केवल 1 फेरी करेगी. कोंकण के वीर स्टेशन तक नया अमरावती (अकोली) स्पेशल ट्रेन 01101 गुरुवार 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे छूटेंगी. अगले दिन सुबह 7.45 बजे वीर पहुंचेगी. उसकी लौटती यात्रा 11 फरवरी मंगलवार को होगी. ट्रेन संख्या 01102 वीर से रात 10 बजे छूटेगी. अगले दिन दोपहर 12.30 बजे नया अमरावती पहुंचेगी.
रेल्वे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि, 16 डिब्बे और दो एसएलआर के साथ चलने वाली ट्रेन को बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदूरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, नाशिक, इगतपुरी, कल्याण, पनवेल और रोहा में स्टॉपेज दिये गये हैं.ट्रेन की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों की अपेक्षाएं भी व्यक्त हो रही है. कोंकण के लोगों ने ट्रेन को सावंतवाडी स्टेशन तक चलाने की मांग उपस्थित कर दी है. वहीं कुछ लोगों ने ट्रेन का स्वागत करते हुए इसे नियमित साप्ताहिक गाडी बना देने की भी विनती रेल्वे से की है.

Back to top button