अमरावतीमुख्य समाचार

जिला परिषद में ली जाये सीधी सेवा भर्ती परीक्षा

विद्यार्थियों ने सौंपा जिलाधीश को ज्ञापन

अमरावती/दि.8- विगत अनेक दिनों से जिला परिषद अंतर्गत ग्राम सेवक, आरोग्य सेवक, वरिष्ठ लिपीक व कनिष्ठ लिपीक जैसे विविध पदों की भर्ती प्रक्रिया अटकी पडी है. इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद आवेदन भरे हुए दो वर्ष बीत जाने पर भी अब तक सीधी सेवा भर्ती की परीक्षा नहीं ली गई. जिससे स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों में संभ्रम व मायूसी व्याप्त है. अत: जिला परिषद सीधी सेवा भर्ती प्रक्रिया की तारीख जल्द से जल्द तय करते हुए इस हेतु परीक्षा ली जाये. साथ ही जिला परिषद अंतर्गत सभी पदों की भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरु की जाये, इस आशय की मांग का ज्ञापन स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल द्बारा जिलाधीश पवनीत कौर को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में विद्यार्थियों ने कहा कि, वे सभी बेहद सामान्य आर्थिक स्थिति से वास्ता रखते है और उन पर अपने परिवारों की उम्मीदें टीकी हुई है. जिसके चलते वे सरकारी पद भर्ती हेतु विगत लंबे समय से कडी मेहनत कर रहे है. किंतु विगत दो वर्षों से पद भर्ती की प्रक्रिया भी अटकी पडी है. जिससे उन्हें व उनके परिवारों को निराशा का सामना करना पड रहा है. ज्ञापन सौंपते समय मंगेश बेठेकर, शोभराज कास्देकर, दिलीप दारशिंबे, रमेश भुसूम, शांतीलाल भेंडे, अनिल भिलावेकर, रामलखन मावस्कर, रामसिंह कास्देकर, दिनेश कास्देकर व ईश्वर दारशिंबे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button