अमरावती

शहर में 69 जगहों पर लगेंगे दिशा दर्शक फलक

मनपा ने आमंत्रित की प्री-बीड निविदा

अमरावती/दि.18- महानगरपालिका क्षेत्र के अलग-अलग 69 स्थानों पर दिशा दर्शक फलक लगाये जाएंगे. इसी के साथ ही संबंधित फलकों पर विज्ञापन लगाने की भी सुविधा रहेगी. इसके लिए मनपा ने टेंडर प्रक्रिया की. 2 बार जारी टेंडर में केवल 2 ही एजेंसिया सामने आने से अब प्री-बीड टेंडर निकाले जा रहे है, ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने दी.
मनपा क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख रास्तों पर यह दिशा दर्शक फलक व विज्ञापनों के पोस्टर लगाने के लिए जगह निश्चित की गई है. इन 69 चयनित जगहों पर दिशा दर्शक फलक के साथ ही विविध कंपनियों तथा उत्पादनों के विज्ञापन लगाये जा सकेंगे. मनपा ने लोकनिर्माण विभाग के माध्यम से इसके लिए 2 बार टेंडर जारी किये, लेकिन इस टेंडर प्रक्रिया को अपेक्षा अनुरुप प्रतिसाद नहीं मिला. जिससे अब प्री-बीड प्रक्रिया के माध्यम से यह टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने का नियोजन मनपा आयुक्त ने किया है.

Back to top button