अमरावतीमुख्य समाचार

दिशा कासट का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन प्रेरणादायी

श्यामसुंदर टावरी ने किया अभिनंदन

अमरावती/दि.15- हाल ही में जिले की अंजनगांव सूर्जी तहसील अंतर्गत सातेगांव निवासी दिशा कासट का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ. इसे एक प्रेरणादायी व सुखद समाचार बताते हुए स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिक्षक तथा माहेश्वरी समाज के ख्यातनाम सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर टावरी ने क्रिकेटर दिशा कासट का अभिनंदन किया है.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में श्यामसुंदर टावरी द्वारा कहा गया कि, सातेगांव निवासी श्रीमती बसंतीदेवी व स्व. श्रीकिसनदास कासट की सुपौत्री तथा शारदा व दीपक कासट की इकलौती संतान दिशा ने लंबे समय तक कडे अनुशासन, पथ्यपालन, अथक परिश्रम और लगनपूर्ण ढंग से व्यायाम का पालन करते हुए जिस तरह उपलब्धि हासिल की है, वह किशोरवयीन लडकियों व युवतियों के लिए प्रेरणादायी रहने के साथ ही माहेश्वरी समाज के लिए गौरवपूर्ण बात है. श्यामसुंदर टावरी ने इस प्रेस विज्ञप्ती के जरिये अपने ही परिवार का हिस्सा रहनेवाली दिशा कासट को भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है.

Back to top button