* संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू व परीक्षा नियंत्रक को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.30– संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ अंतर्गत विविध शाखा के अभ्यासक्रम में प्रवेशित विद्यार्थियों को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के निष्क्रीय कार्य के चलते विद्यार्थियों का शैक्षणिक, आर्थिक व मानसिक नुकसान हुआ है. जिसके चलते जवाबदार विद्यापीठ प्रशासन रहने के चलते परीक्षा में फेल विद्यार्थियों को सीधा पास करने व जल्द से जल्द विद्यार्थियों का रीचेकिंग व नियमित पूर्व विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जाए. पदवी अंतर्गत व पदव्युत्तर अभ्यासक्रम के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित होने के पूर्व तात्पुरता प्रवेश दिया जाए. ऐसी मांग का निवेदन रिपब्लिकन बहुजन विद्यार्थी परिषद व्दारा विद्यापीठ के कुलगुरु व परीक्षा नियंत्रक से की गई है.
आज सौंपे गए निवेदन के माध्यम से संगठन ने मांग पूरी न होने पर विद्यापीठ के निष्क्रीय कार्य को नागरिकों के सामने लाने की चेतावनी दी गई है. वही उन नापास विद्यार्थियों को जल्द से जल्द पास करने व औपचारिक्ता पूर्ण रुप से प्रवेश देने की मांग भी कही गई. अन्यथा तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी निवेदन के माध्यम से दी गई. इस समय रिपब्लिकन बहुजन विद्यार्थी परिषद जिलाध्यक्ष आकाश हिवराले, प्रज्वल शिरो, वैभव अवचार, उज्ज्वल सिरसाट, पंकज पोहरे, महेश गुडधे, आदित्य अवचार, अजित निखाडे, शुभम गोले, शैलेश बोदडे, सुमित कांबले, सचिन पाईकराव, रोहित पवार, आकाश अंभोरे, जयेश चवरे, रोशन गावंडे, रियान तडवी, रवी सनोडिया, मयूर काटोलकार, संकेत श्रीवास्तव, कपिल शर्मा, हेमंत धुरतकर, दीपक दामोदर, अभिषेक गवली, आदि असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.