अमरावती

ज्ञानेश्वर ड्राईविंग स्कूल का संचालक व ऑपरेटर जेल रवाना

मामला फर्जी फिटनेस सर्टीफिकेट का

अमरावती/दि.4 – फर्जी वैद्यकीय प्रमाणपत्र मामले में गाडगे नगर पुलिस ने आरटीओ कार्यालय परिसर के ज्ञानेश्वर ड्राईविंग स्कूल का संचालक योगेश घुगे व ऑपरेटर अंकुश गणोरकर को न्यायालय ने कल बुधवार को न्यायालयीन हिरासत सुनाने से उन्हें जेल रवाना किया गया है.
ज्ञानेश्वर ड्राईविंग स्कूल से दिये जाने वाले फर्जी वैद्यकीय प्रमाणपत्र के आधार पर आरटीओ कार्यालय से ड्राईविंग लाईसेंस दिया जाता था. गाडगे नगर पुलिस ने शिकायत पर छापा मारकर संचालक व ऑपरेटर को गिरफ्तार किया था. उनकी पुलिस हिरासत की अवधि कल बुधवार को खत्म होने से उन्हें फिर न्यायालय के समक्ष पेश किया था. इस बीच पुलिस ने महाराष्ट्र व ढोले ड्राईविंग स्कूल के संचालकों को थाने में बुलाकर उनका बयान लिया. वाहन लाईसेंस धारकों के सभी कागजात व वैद्यकीय प्रमाणपत्र के साथ ज्ञानेश्वर ड्राईविंग स्कूल को भेजे जाते थे. स्कूल के संचालक का काम केवल आरटीओ में कागजात दाखल करने का था, इस तरह का बयान दोनों ने दिया.

Back to top button