अमरावती

महासंचालक श्री एस. चोकालिंगम का अभिनंदन

गरीबो को पीआर कार्ड दिलवाने के संबंध में

अमरावती प्रतिनिधि/दि. 4 – महाराष्ट्र राज्य के सनदी अधिकारी पद पर दीर्घकाल सेवा देकर अपनी सेवा में कार्यो में तथा समाज के सभी स्तर पर प्रशंसनीय व जल्द ही राज्य के प्रधान सचिव पद पर नियुक्त होनेवाले विशेष राज्य के जमाबंदी आयुक्त व भूमि अभिलेख महासंचालक एस.चोका लिंगम ने बुधवार, 3 फरवरी को गरीब और सर्वसामान्य की संपत्ति पत्रक के अभाव में अटके काम युध्दस्तर पर करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान द्बारा की जानेवाली ड्रान सर्वे का कामकाज की समीक्षा व शासकीय अधिकारियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय की सभा में अमरावती विभाग के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली गई. इस समय प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण व तकनीकी मार्गदर्शन करते समय उन्होंने राज्य के कम से कम 2 हजार जनसंख्या के गांव, बस्तिया के 8 अ व दुहेरी सातबारा बंद करके सभी संपत्ति धारको को पीआर कार्ड देने का शासन की नीति पर अमल करने का प्रयोग अकोला जिले के मुर्तिजापुर तहसील में पहला प्रयोग करने की महत्वपूर्ण जानकारी एस चोकालिंगम ने समीक्षा बैठक में दी तथा यह महत्वपूर्ण अभियान संपूर्ण राज्य में तेजी से चलाकर राज्य की अधिकांश जनता को उनके पीआर कार्ड देने का रास्ता बनाया, ऐसा उन्होंने इस समय स्पष्ट किया.
इस समय भूमि अभिलेख अमरावती के प्रशासन कर्मचारियों के संगठन के अध्यक्ष टी.ऐन उंबरकर ने भूमि अभिलेख कार्यालय में संगठन के पदाधिकारियों के साथ आयुक्त एस लिंगम की भेट लेकर भूमि अभिलेख कार्यालय के कर्मचारियो पर होने वाले अन्याय पर प्रकाश डाला. उसके बाद अमरावती भूमि अभिलेख संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष टी.एन. उंबरकर , सचिव चंद्रशेखर गोले व संगठक विशाल गुडधे सहित निलेश कारंजकर, सुनील कलमकर आदि सदस्यों ने एस. चोकालिंगम का सत्कार किया.
शासन द्बारा शुरू किए गये व उपक्रम का संपूर्ण जिला व विभाग की जनता की ओर से एस. चोकालिंगम का अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button