अमरावती

सरकारी अस्पताल परिसर में गंदगी का साम्राज्य

समाजवादी पार्टी का स्वास्थ्य अधिक्षक को निवेदन

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१५ – शहर के सरकारी अस्पताल परिसर में फैले गंदगी के साम्राज्य को हटाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से गत रोज स्वास्थ्य अधिक्षक को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि शहर मेें डेंग्यू की बीमारी पांव पसार रही है. इस घडी में उपचार लेने के लिए सरकारी अस्पताल में आने वाले लोगों को भी अस्पताल परिसर में बढ रही गंदगी का सामना करना पड रहा है. इसलिए अस्पताल परिसर में फैल रही गंदगी को सबसे पहले साफ किया जाए. इस समय स्वास्थ्य अधिक्षक ने चार दिनों के अंदर अस्पताल परिसर की गंदगी को साफ करने का आश्वासन दिया. निवेदन सौंपते समय तहसील अध्यक्ष साबीर बेग, जिला सचिव सैय्यद दानिश अली, तहसील उपाध्यक्ष रैहमत खान, तहसील सचिव सैय्यद अफसर अली, तहसील सचिव शोएब मलिक, शहर सचिव रेहान एहमद, शहर उपाध्यक्ष सोहेल शेख, शहर उपाध्यक्ष तेजस वानखडे, मीडिया प्रमुख सैय्यद आर्जेब अली, वार्ड अध्यक्ष सैय्यद यूनुस अली, फरदीन खान, फरहान उल हसन आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button