अमरावती

एस.एल. हाईस्कूल मैदान पर गंदगी का साम्राज्य

विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड

वलगांव/दि.21 – साफ सफाई के लिए संपूर्ण देशभर में सरकार व्दारा कारोडो रुपए खर्च किए जा रहे है. किंतु जगह-जगह गंदगी का ढेर अभी दिखाई दे रहा है. स्थानीय एस.एल. हाईस्कूल के मैदान में चारों ओर कचरे का ढेर और पानी जमा होने के चलते दुर्गंध फैल रही है साथ ही मच्छरों का प्रादुर्भाव भी बढ रहा है.
स्कूल प्रशासन व्दारा संबंधित विभाग से अनेको बार शिकायत किए जाने पर भी समस्या जस की तस है. परिसर में व्याप्त गंदगी के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड सकता है. तत्काल परिसर की साफ सफाई कर विद्यार्थियों को राहत प्रदान करे ऐसी मांग स्कुल प्रशासन व्दारा की जा रही है.

Back to top button