अमरावती

प्रभाग 18 में गंदगी का आलम

मूलचंदानी का आरोप

आठ-आठ दिन नहीं आती कचरा गाडियां
अमरावती/ दि.22 – मनपा प्रभाग क्रमांक 18 में स्वच्छता की घोर अनदेखी हो रही है. जिसके कारण सर्वत्र गंदगी का आलम है. नालियां लबालब होकर चोकअप हो गई है. कचरा गाडी आठ से दस दिनों में एकाधबार आती है, इस प्रकार का आरोप महेश मूलचंदानी ने लगाया. मूलचंदानी ने यह भी कहा कि, प्रभाग में टैक्स वसूली, तो बराबर हो रही है. मगर विकास नहीं हो रहा.
प्रभाग 18 अंतर्गत नवजीवन कॉलोनी, प्रेम विहार कॉलोनी, सूरज नगर, सिंधू नगर, कंवर नगर, बापू कॉलोनी, बाबा हरदास, राम सोसायटी, व्दारकानाथ कॉलोनी, धनवंतरी नगर, जयरामनगर आदि इन इलाकों में रोड, रस्ते रेलिंग, गटर, चेम्बर, सुरक्षा दीवार, नालियों का विकास रुका हुआ है. इन परिसरों में मनपा प्रशासन की ओर से 100 प्रतिशत वसूली किए गए हैं, मगर 0 प्रतिशत भी विकास नहीं हुआ है. आज जनसेवक महेश मूलचंदानी ने मनपा आयुक्त के सामने प्रशासन की पोलखोल देने का दावा किया.

Related Articles

Back to top button