अमरावती

रहमत नगर, कलीम नगर में गंदगी का आलम

मनपा आयुक्त से की शिकायत

अमरावती/ दि. 8 शहर के प्रभाग क्रमांक 16 रहमत नगर, कलीम नगर परिसर में गंदगी का आलम व्याप्त है. क्षेत्र के मनपा अस्पताल के सामने स्थित खुले मैदान पर गंदगी व कचरे के ढेर लग गये है. क्षेत्र में नियमित स्वच्छता नहीं की जा रही. अभी बरसात के दिन है. ऐसे में क्षेत्र में डेंग्यू, मलेरिया जैसी बीमारियां बढने का डर सता रहा है. इस ओर मनपा व स्वच्छता विभाग से तुरंत ध्यान देने की मांग समाज सेवी जैहीनोद्दीन ने मनपा आयुक्त से की गई शिकायत में की है.
प्रभाग में नियुक्त सफाई ठेकेदार नियमित सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा. क्षेत्र में घंटागाडी नियमित नहीं आती, प्रभाग में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी राठौड से क्षेत्र की गंदगी को लेकर कई शिकायतें की गई है. लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. इसलिए रहमतनगर, कलीमनगर परिसर की स्वच्छता पर ध्यान देकर नागरिको के स्वास्थ्य पर मंडरा रहे खतरे से निजात दिलाने की मांग भी जैहीनोद्दीन द्बारा निगमायुक्त को सौंपे निवेदन से की गई है.

 

Back to top button