
* मनपा व पुलिस में शिकायत
अमरावती/दि.21- शहर के बडनेरा रोड सातुर्णा परिसर में गंदगी का आलम व्याप्त है. क्षेत्र के युनिक गृह निर्माण सोसायटी के निवासियों द्बारा खुले में कचरा व वेस्ट फेके जाने से यहां पर गंदगी के ढेर लग गये है. जिसकी शिकायत कृष्णार्पण कालोनी निवासी एड. सुभाष झंवर ने राजापेठ पुलिस थाने में भी की थी. लेकिन लोगों का सडक पर कचरा फेंकना जारी ही है. क्षेत्र में कचरा गाडी नियमित रुप से आती है. इसके बाद भी लोग कचरा सडक पर फेंकते है. ऐसे लोगों पर प्रशासन द्बारा कडे कार्रवाई करने की मांग एड. झंवर ने की.
सातुर्णा परिसर में गंदगी के साथ ही आवारा पशु व सुअरों के आतंक से लोग परेशान है. मनपा के पशु विभाग को इसकी कई शिकायतें दी गई लेकिन मनपा पशु विभाग आवारा पशुओं के प्रबंधन में नाकाम रहा है. जिससे मनपा व पुलिस प्रशासन नागरिकों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड पर उचित कार्रवाई कर स्वच्छ भारत अभियान पर अमल करें. यह अनुरोध भी एड. झंवर ने प्रशासन से किया.