91 लाख से अधिक का ठेका देने के बाद भी शहर में गंदगी!
लाखों रुपए का लेन-देन होने की नागरिकों में चर्चा
17 दिनों से जारी है सफाई कामगारों का श्रृंखलाबद्ध अनशन
नांदगांव खंडेश्वरदि.20- स्थानीय नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता बाबत का वार्षिक ठेका कृष्णाई ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के अमित तिवारी नामक ठेकेदार को 91.78 लाख में दिया गया है. इसके बावजूद नांदगांव खंडेश्वर शहर में चारों तरफ कचरों के ढेर व गंदगी का साम्राज्य दिखाई देता है.
शहर का बस स्टैंड परिसर स्वच्छ कर संबंधित ठेकेदार साफ सफाई करते रहने का दिखावा करता है. शहर के सभी मार्गों पर किनारों पर कचरे के ढेर पिछले 15 दिनों से जैसे थे अवस्था में पड़े है. प्रशासकीय यंत्रणा की सांठगांठ रहने से संबंधित ठेकेदार का मनमानी कारोबार शुरु रहने की चर्चा नांदगांव खंडेश्वर के नागरिकों में है. वर्ष 2018 से शुरु हुए स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत काम करने वाले सफाई कामगारों को मुख्याधिकारी के कहने पर 1 अक्तूबर से निकाल दिये जाने से सफाई कामगार 17 दिनों से श्रृंखलाबद्ध अनशन पर रह रहे हैं. अनुभवी कामगारों को काम से निकालने के कारण शहर में चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है. इन कामगारों को शहर के चारों तरफ की जानकारी है. कृष्णा ट्रेडर्स एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रखे गये कामगारों को शहर की इस बाबत कोई जानकारी न रहने से साफ सफाई की धज्जियां उड़ रही है. लाखों रुपए का साफ सफाई घनकचरा व्यवस्थापन का ठेका दिया गया. संबंधित ठेेकेदार और प्रशासन में आर्थिक लेनदेन होने के कारण कामगारों को काम से निकाले जाने की चर्चा शहरवासियों में है. इस संबंध में संबंधित ठेकेदार न मिल पाने से उसकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी. पिछले चार वर्षों से साफ सफाई का काम करने वाले सफाई कामगारों को तत्काल कार्यरत कर शहर में फैली गंदगी को दूर करने और कचरे के ढेर को उठाने की मांग नागरिकों ने की है. कामगारों ने न्याय की प्रतीक्षा में शुरु किया श्रृंखलाबद्ध आंदोलन काम मिलने तक शुरु रखने का निर्णय लिया है.