पडोंसी द्बारा नाली का पानी रोकने से गंदगी फैली
नप के स्वच्छता विभाग से नाली साफ करने की मांग
मोर्शी/दि.09– सर्विस गली की नाली को बंद किए जाने से परिसर में फैलती गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी रहने का डर है. इस कारण रोहित बागडे नामक युवक ने नगर परिषद के सफाई विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नाली की सफाई के साथ परिसर को स्वच्छ करने की मांग की है.
मोर्शी के आठवडी बाजार निवासी रोहित बागडे ने नगर परिषद के सफाई विभाग को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता है. आठवडी बाजार में उसका खुद का घर है. घर के पीछे नाली है. इस नाली में उनके घर का पानी बहता है. लेकिन पडोस मेंं रहनेवाली कलावती बेडुंगे नामक महिला ने नाली को बंद कर दिया है. इस कारण नाली का पानी बाहर बह रहा है और गंदगी फैलने ने से स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. परिवार में छोटे बच्चे रहने से संक्रामक बीमारी फैलने का भी डर है. सर्विस गली की इस कच्ची नाली का निर्माण करने और फैली गंदगी को साफ करने की मांग रोहित बागडे ने की है.