अमरावतीविदर्भ

वलगांव में फैल रही गंदगी

लोगों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड

  • सरपंच की मनमानी : हुए विकास कामों पर फिर खर्च की जा रही निधि

  • गांववासियों ने आरोप लगाते हुए आमरण अनशन की दी चेतावनी

वलगांव – रास्तों पर बडे-बडे गह्ने पड चुके है, नालियां टूट गई है, सफाई न होने के कारण नालियों में गंदगी जमा हो रही है, चारों तरफ फैली गंदगी से लोगों के स्वास्थ्य कि लिए खतरा निर्माण हो रहा है. जिस क्षेत्र में पहले ही विकास काम हो चुके है, वहां फिर से निधि खर्च की जा रही है. सीधे चुनकर लाई गई महिला सरपंच ने लोगों के साथ विश्वासघात किया है, ऐसा आरोप लगाते हुए गांववासियों ने आमरण अनशन करने की चेतावनी दी.

वलगांव वासियों के अनुसार ३० हजार जनसंख्या वाले गांव में यहां की महिला सरपंच को चुनकर लाया. मगर जीत हासिल करने के बाद सरपंच ने मनमाना कामकाज शुरु किया है. जहां विकास काम हो चुके है, उसी जगह के लिए बार-बार निधि खर्च की जाती है. नाली, रास्ते, कचरा ऐसी कई समस्या निर्माण हुई है. महिला सरपंच की जगह उनके पति कामकाज संभालते है, ऐसा आरोप भी गांववासियों ने लगाया. बार-बार शिकायत देने के बाद भी किसी तरह का हल नहीं निकल पाया. जिससे गांववासियों समेत छोटे-छोटे बच्चों को भी बारिश के दिनों में इन समस्याओं से जुझना पडता है.

गणेडीवाल ले आउट वासियों ने तो खूद के खर्च से चंदा इकट्ठा कर रास्ते का काम किया फिर भी सरपंच की निंद नहीं खुली. सरपंच से नाराज गांववासियो ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर संबंधित रास्तों का काम नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करेंगे, इस बारे में गुटविकास अधिकारी को ज्ञापन भी सोैंपेेंगे, ऐसी मांग करते हुए बापुराव कालमेघ, भानुदास मेटांगे, गोपाल बोबडे, नंदु कल्हाने, जानराव सांभारे, राजू कराले, सुधाकर कोयेकार, सुधीर लव्हाले, मुन्ना खरे, देविदास ठाकरे, जानराव सावरकर, हरिशचंद्र ढगे, विजय धन्सीकर, सविता मेटांगे, शुभांगी खैरकर, शालिक खरे, निशांत राउत, बंडु बोबडे, मधुकर कोयेकार, मनोज खवल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button