अमरावतीमहाराष्ट्र

नराधम की आंखों में मिट्टी फेंकी, बालिका बची

परतवाडा के थानेदार ने पीडिता से की पूछताछ

अमरावती /दि.15– नानी के खेत में जाते समय एक 11 वर्ष की बालिका पर जबरदस्ती करने का प्रयास हुआ. 8 मार्च को दोपहर 2 से 2.30 बजे के दौरान परतवाडा थाना क्षेत्र के खेत शिवार में यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में पीडिता की मां की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने आरोपी किसन रामलाल दहीकर (30) के खिलाफ 12 मार्च की रात दुष्कर्म व पोक्सो की तहत मामला दर्ज किया है.
पीडित बालिका शनिवार को दोपहर में अपनी नानी के खेत में जा रही थी, तब आरोपी ने उसका मुंह दबाकर हाथ पकडा. वह उसे जबरदस्ती गेहूं के खेत में लेकर गया. वहां उस पर लैंगिक अत्याचार करने का प्रयास किया. उस समय पीडिता ने उसकी आंखों में मिट्टी फेंकी. इस कारण आरोपी वहां से आंखे मलता हुआ हटा, तब पीडिता मौका देखकर वहां से भाग गई. आरोपी ने उस समय पीडिता को जान से मारने की धमकी भी दी. बालिका ने यह बात अपनी मां को बतायी. पश्चात परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज की गई. परतवाडा के थानेदार सुरेश म्हस्के ने घटनास्थल पहुंचकर पीडिता से पूछताछ की. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी.

Back to top button