अमरावती

घर के सामने गंदा पानी और कूडा करकट हटाने

दो परिवारों का मनपा के सामने धरना

अमरावती/दि.19– राहुल नगर बिच्छू टेकडी के इंगले तथा वानखडे ने घर के सामने जमा हुए नाली के पानी और गंदगी हटाकर साफ-सफाई करने की मांग लेकर मंगलवार को मनपा के सामने धरना आंदोलन किया. धरना में वंदना इंगले, अमर विलास वानखडे सहित उनके बुजुर्ग माता-पिता एवं तीन बेटियां भी शामिल हुई. कडी धूप के बावजूद इन लोगों ने धरना देकर इंसाफ की गुहार लगाई. समाचार लिखे जाने तक मनपा का कोई अधिकारी उनकी तरफ फटका भी नहीं.
जानकारी के अनुसार इंगले तथा वानखडे परिवार ने लोकतांत्रिक पद्धति से आंदोलन का अवलंब करने से पूर्व प्रशासन को निवेदन दिए थे. फिर सहपरिवार आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. वंदना इंगले के अनुसार वे लोग 40 वर्षो से राहुल नगर में रह रहे हैं. बुजुर्ग माता-पिता की तबीयत गंदगी के कारण बिगडने की बात कही. उन्होंने पडोस के लोगों पर घर का गंदा पानी इनके दरवाजे के सामने जमा होने का आरोप किया. साफ-सफाई कर नाली दुसरी ओर मोडने और मुरुम की भर्ती डालने की मांग धरना देनेवाले लोगों ने की.

 

Related Articles

Back to top button