राहुल नगर व बिच्छु टेकडी में नलों से आ रहा गंदा पानी
क्षेत्र की जनता हो गई परेशान, मजीप्रा को सौंपा गया ज्ञापन
अमरावती/दि.24 – स्थानीय राहुल नगर, बिच्छु टेकडी, चपराशीपुरा, सागर नगर, विजय कालोनी, गजानन नगर, अंध विद्यालय, ईट भट्टी परिसर, तट्टा कालोनी व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतला परिसर आदि इलाकों में विगत कुछ दिनों से मजीप्रा द्बारा बेहद गंदा पानी नलों के जरिए छोडा जा रहा है. जिसमें से काफी गंदी बदबू आने के साथ ही इस पानी में कीडे-मकोडे भी दिखाई दे रहे है. इसके चलते इस क्षेत्र के लोगबाग पानी की किल्लत से जुझ रहे है, क्योंकि नलों से आने वाला पानी किसी भी काम में लाने लायक नहीं है. ऐेसे में इस समस्या की ओर तुरंत ध्यान देते हुए क्षेत्र में साफ-सूथरे पानी की आपूर्ति की जाए. इस आशय की मांग जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों से भाजपा एससी सेल के जिला उपाध्यक्ष संजय आठवले द्बारा की गई है.
इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए बताया गया कि, इस क्षेत्र में रोजाना सुबह और शाम के समय केवल 10 से 15 मिनट के लिए बेहद पतली धार के साथ नलों में पानी छोडा जाता है. जिससे क्षेत्र में पहले ही काफी जलकिल्लत चल रही है. वहीं इन दिनों नलों से बदबूदार व गंदा पानी निकल रहा है. लेकिन इन दोनों समस्याओं की ओर जीवन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्बारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे परिसरवासियों में जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों को लेकर काफी रोष व्याप्त है. अत: समय रहते इस समस्या का योग्य समाधान किया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय संजय आठवले सहित प्रकाश पुनसे, प्रल्हाद वानखडे, गौतम दामोदर, आशिष तायडे, मनोज थोरात, मोहम्मद इब्राहिम, शरद मोहोड, सचिन पाटील, अक्षय तायडे, आशिष आठवले, शेख शबीर, नईम अली, सचिन ढगे, राजेश चक्रे, इश्तीहाक अहमद, रविंद्र इंगले, सागर लव्हाले, प्रविण सरोदे, विक्रम ढोके, पंकज थोरात, अरविंद राऊत आदि नागरिक उपस्थित थे.