अमरावतीमहाराष्ट्र

रतनगंज परिसर में नालियों का गंदा पानी बह रहा रास्ते पर

नालियों पर अतिक्रमण और गंदगी से परिसरवासी परेशान

अमरावती/दि.29– मनपा में प्रशासक राज शुरू है. जिसके चलते मनपा कार्यालय में अधिकारी और प्रभागों में ठेकेदारों व्दारा नागरिको की बाते न सुनते हुए उनकी समस्याओं पर किसी भी तरह से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण मनपा क्षेत्र के नागरिक बहुत ही परेशान हो चुके है. ऐसा ही आलम स्थानीय रतनगंज परिसर में दिखाई देता है. जहां चारों ओर नालियों का गंदा पानी रास्तों पर फैला हुआ है. नालियों पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसके कारण नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी रास्तों पर फैल रहा है.
गवलीपुरा प्रभाग अंतर्गत आने वाले रतनगंज परिसर के नागरिकों के अनुसार यहां की नालियों की सफाई नियमित नहीं हो पा रही है. नालियों का गंदा पानी रास्तों पर बहने के कारण परिसर के नागरिकों व स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है. परिसर के नागरिकों ने दैनिक अमरावती मंडल को बताते हुए कहा कि अगर संबंधित ठेकेदार से संपर्क कर तो वह अपने कान पर बात नहीं लेता है. वही कई स्थानों पर नालियों के उपर ही अतिक्रमण होने के कारण नालियों में कचरा अटका पडा रहता है. सफाई कर्मचारी काम चलाऊ सफाई कर चले जाते है. बॉटम तक सफाई न करने के कारण कचरा जस का तस नालियों में ही अटका पडा रहता है. जिसके कारण फिर से गंदा पानी नालियों से निकलकर सडकों पर बहता है.

अतिक्रमण हटाने की मांग
परिसर में कई बार गंदगी और गंदे पानी से बचने के चक्कर में दुपहिया वाहन चालक फिसल कर गीर रहे है अथवा हल्का फुल्का जख्मी भी हो रहे है. परिसर में फैल रहे गंदे पानी और अतिक्रमण के कारण कई बार विवाद का कारण भी परिसर में उत्पन्न हो रहा है. किसी दिन इस गंदगी व अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में कोई बडा विवाद उत्पन्न न हो इसके लिए संबंधित विभाग ने नियोजन करना आवश्यक है. ऐसा यहां के नागरिकों की मांग है.

वाहन चालक हो रहे दुर्घटनाग्रस्त
क्षेत्र के नागरिकों के अनुसार परिसर की नालियों पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसके कारण कई बार सफाई कर्मी सही तरीके से सफाई नहीं करते है. अगर नालियों पर बना अतिक्रमण हटाया गया तो नालियों की सफाई करने में आसानी होगी. मगर अतिक्रमण हटाने के लिए मनपा से कई बार गुहार लगाई जा चुका है, बावजूद इसके मनपा कोई एक्शन नहीं ले रहा है. ऐसी प्रतिक्रिया भी क्षेत्र के नागरिकों ने दी है.

वरना करेंगे चक्काजाम आंदोलन
दैनिक अमरावती मंडल को दिए एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रतनगंज परिसर के नागरिकों ने बताया कि संबंधित ठेकेदार और मनपा कार्यालय में इस बाबत कई बार निवेदन भी दिए गए है. किंतु मनपा व्दारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. अगर जल्द इस ओर सफाई व अतिक्रमण की कार्रवाई नहीं की गई तो दो-तीन दिन के भीतर ही रतनगंज से विलास नगर जाने वाले मार्ग पर बडा चक्काजाम आंदोलन करने की चेतावनी भी नागरिकों ने दी.

Back to top button